ETV Bharat / state

Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोबिंद सिंह ने यहां मुगल बादशाह बहादुर शाह को दिया था जीवनदान - गुरुद्वारा हाथी घाट

सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की 29 दिसंबर को जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनायी जाती है. इस दिन लोग गुरुद्वारों में लंगर और कीर्तन करते हैं. आइए जानते हैं आगरा से जुड़ी गुरु गोबिंद सिंह जी की कहानी..

etv bharat
गुरु गोबिंद सिंह
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:44 AM IST

आगरा से है गुरु गोबिंद सिंह जी का गहरा नाता.

आगराः सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का आज प्रकाश पर्व है. इसको लेकर गुरुद्वारों में लंगर और कीर्तन का दौर जारी है. वहीं, आगरा के हाथीघाट पर एक ऐसा प्राचीन गुरुद्वारा मौजूद है, जहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने यमुना किनारे 45 दिन प्रवास किया था और मुगल बादशाह बहादुर शाह को नया जीवनदान दिया था.

गुरु गोबिंद सिंह जी ने बचाई थी बहादुर शाह की जान
ताजनगरी आगरा के यमुना किनारा मार्ग हाथी घाट पर स्थित गुरुद्वारे से सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का गहरा नाता है. यहां के सेवादार बच्चन सिंह ने बताया कि 2 अगस्त 1707 में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसका बड़ा बेटा बहादुर शाह अपने भाई तारा आजम को युद्ध में हराकर राजगद्दी पर बैठा था. उस युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह जी ने बहादुर शाह की सहायता की थी. एक बार बहादुर शाह हाथी पर सवार होकर यमुना किनारे से ताजमहल जा रहा था, तो एक मगरमछ ने उसके हाथी के पैर को दबोच लिया. इस मंजर को देखकर बहादुर शाह की सेना के भी हौसले पस्त हो गए, तब बहादुर शाह ने गुरु गोबिंद सिंह जी को याद किया.

गुरु गोबिंद सिंह जी ने मगरमच्छ का संहार कर मुगल बादशाह बहादुर शाह की जान बचायी. मौत के मुँह से लौटकर आये बहादुर शाह ने गुरु गोबिंद सिंह जी को आगरा किले में बुलाकर उनका इस्तेकबाल किया. उन्हें अपने से ऊपर सिंघासन पर बैठाकर उन्हें हीरे-जवाहरत लगी पगड़ी और कलंगी भेंट की थी. इसके साथ गुरु गोबिंद सिंह जी को सोने की 1,100 मोहरे भेंट में दी.

45 दिन इस कोठरी में रहे थे गुरु गोबिंद साहब
यमुना किनारे मार्ग पर स्थित इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे की एक कोठरी में गुरु गोबिंद सिंह जी ने 45 दिन प्रवास किया था, जो आज भी उसी स्वरूप में स्थित है. इस कोठरीनुमा कमरे में बहादुर शाह और गुरु गोबिंद सिंह के बीच हुए इस्तेकबाल का एक चित्र भी मौजूद हैं, जिसमें बहादुर शाह, गुरु गोबिंद सिंह जी को पगड़ी भेंट करते नजर आ रहा है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने कुछ दिन बहादुर शाह के आग्रह पर आगरा किले में प्रवास किया था, जिसका इतिहास की किताबों में उल्लेख है, लेकिन आगरा के इस गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह जी की यादे आज भी ताजा हैं.

प्रकाशपर्व पर होता है कीर्तन-प्रसादी
गुरुद्वारे के सेवादार बच्चन सिंह का कहना है कि सिख धर्म के प्रत्येक गुरु के प्रका शपर्व पर गुरुद्वारे में कीर्तन और प्रसादी का कार्यक्रम होता है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपने गुरु के आगे शीश नवाते हैं, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहां लगभग डेढ़ महीना प्रवास किया था. इस कारण इस पवित्र जगह का इतिहास बेहद खाश है.

पढ़ेंः मथुरा: धूमधाम से मनाई गुरु गोविंद सिंह की जयंती

आगरा से है गुरु गोबिंद सिंह जी का गहरा नाता.

आगराः सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का आज प्रकाश पर्व है. इसको लेकर गुरुद्वारों में लंगर और कीर्तन का दौर जारी है. वहीं, आगरा के हाथीघाट पर एक ऐसा प्राचीन गुरुद्वारा मौजूद है, जहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने यमुना किनारे 45 दिन प्रवास किया था और मुगल बादशाह बहादुर शाह को नया जीवनदान दिया था.

गुरु गोबिंद सिंह जी ने बचाई थी बहादुर शाह की जान
ताजनगरी आगरा के यमुना किनारा मार्ग हाथी घाट पर स्थित गुरुद्वारे से सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का गहरा नाता है. यहां के सेवादार बच्चन सिंह ने बताया कि 2 अगस्त 1707 में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसका बड़ा बेटा बहादुर शाह अपने भाई तारा आजम को युद्ध में हराकर राजगद्दी पर बैठा था. उस युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह जी ने बहादुर शाह की सहायता की थी. एक बार बहादुर शाह हाथी पर सवार होकर यमुना किनारे से ताजमहल जा रहा था, तो एक मगरमछ ने उसके हाथी के पैर को दबोच लिया. इस मंजर को देखकर बहादुर शाह की सेना के भी हौसले पस्त हो गए, तब बहादुर शाह ने गुरु गोबिंद सिंह जी को याद किया.

गुरु गोबिंद सिंह जी ने मगरमच्छ का संहार कर मुगल बादशाह बहादुर शाह की जान बचायी. मौत के मुँह से लौटकर आये बहादुर शाह ने गुरु गोबिंद सिंह जी को आगरा किले में बुलाकर उनका इस्तेकबाल किया. उन्हें अपने से ऊपर सिंघासन पर बैठाकर उन्हें हीरे-जवाहरत लगी पगड़ी और कलंगी भेंट की थी. इसके साथ गुरु गोबिंद सिंह जी को सोने की 1,100 मोहरे भेंट में दी.

45 दिन इस कोठरी में रहे थे गुरु गोबिंद साहब
यमुना किनारे मार्ग पर स्थित इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे की एक कोठरी में गुरु गोबिंद सिंह जी ने 45 दिन प्रवास किया था, जो आज भी उसी स्वरूप में स्थित है. इस कोठरीनुमा कमरे में बहादुर शाह और गुरु गोबिंद सिंह के बीच हुए इस्तेकबाल का एक चित्र भी मौजूद हैं, जिसमें बहादुर शाह, गुरु गोबिंद सिंह जी को पगड़ी भेंट करते नजर आ रहा है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने कुछ दिन बहादुर शाह के आग्रह पर आगरा किले में प्रवास किया था, जिसका इतिहास की किताबों में उल्लेख है, लेकिन आगरा के इस गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह जी की यादे आज भी ताजा हैं.

प्रकाशपर्व पर होता है कीर्तन-प्रसादी
गुरुद्वारे के सेवादार बच्चन सिंह का कहना है कि सिख धर्म के प्रत्येक गुरु के प्रका शपर्व पर गुरुद्वारे में कीर्तन और प्रसादी का कार्यक्रम होता है. सैकड़ों की संख्या में लोग अपने गुरु के आगे शीश नवाते हैं, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहां लगभग डेढ़ महीना प्रवास किया था. इस कारण इस पवित्र जगह का इतिहास बेहद खाश है.

पढ़ेंः मथुरा: धूमधाम से मनाई गुरु गोविंद सिंह की जयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.