आगरा: श्रीनाथजी सेवा संस्थान शमसाबाद के सौजन्य से सातवां सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 29 बेटियों की शादी कराकर विदा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के सानिध्य में सभी सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण कर तथा गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सभी को थर्मल स्कैनिंग के द्वारा प्रवेश कराया गया. द्वार पर सभी को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए.
आयोजन में अब तक 191 जोड़े ले चुके हैं फेरे
कार्यक्रम में एसडीएम फतेहाबाद विजय काले, ब्लाक प्रमुख पति पिंटू यादव, भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा, हेमंत शर्मा, विनय अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी आदि ने बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया. कार्यक्रम में थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित रहे. नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था का सहयोग किया. संस्थान अब तक 162 बेटियों को पूर्व में विदा कर चुका है, अब इस आयोजन को मिलाकर 191 बेटियों को विदा कर चुके हैं.
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में श्रीनाथजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, सचिव जय किशन वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सुभाष शर्मा, मुकेश खरे, ब्लाक प्रमुख पति पिंटू यादव, विनोद जादौन, मेघश्याम गौड़, डॉ. सत्येंद नायक, अमरीश दुबे, लक्ष्मीकांत तेगुरिया, राम भजन कुशवाहा, रतन गुप्ता, महेश गुप्ता, डॉ. सोमेंद्र तोमर, दिनेश अग्रवाल, महेश शर्मा, राजू सिंह, उमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.