ETV Bharat / state

प्रेमी की फीस के लिए प्रेमिका ने मौसा के घर से उड़ाए थे 40 लाख, गिरफ्तार - आगरा की न्यूज

आगरा पुलिस ने शू कारोबारी के घर में हुई 40 लाख की चोरी का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:37 PM IST

आगराः शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर में शू कारोबारी के घर रिश्तेदार युवती ने प्रेमी के साथ 40 लाख से ज्यादा की चोरी की थी. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर रिश्तेदार युवती और उसके प्रेमी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में युवती ने चोरी की बात कबूली है. साथ ही उसने पुलिस को बताया कि यह वारदात उसने प्रेमी की फीस के लिए अंजाम दी थी.

पुलिस के मुताबिक शाहगंज थाना के शिवाजी नगर में शू मै​टेरियल कारोबारी मुन्नालाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. शूज मैटेरियल कारोबारी मुन्नालाल ने पुलिस को बताया था कि 10 जून को अपने छोटे बेटे के साथ दुकान पर चले गए. बड़ा बेटा अपनी पत्नी को दिखाने डॉक्टर के पास गया था. घर में पत्नी सीमा, वृद्ध सास और रिश्तेदार की बेटी पूजा थी. तभी कोई घर में घुस आया और घर में अलमारी की तिजोरी खोलकर जेवर व नकदी ले गया. जब परिजन ने अलमारी की तिजोरी खोली तो उससे सोने-चांदी के गहने गायब मिले तो पुलिस को सूचना दी. शाहगंज थाना पुलिस ने कॉलोनी और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चेतन रावत और आकाश रावत हैं. दोनों के साथ ही पूजा को भी गिरफ्तार किया गया है. चेतन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नोएडा में नौकरी करता है. एक कंपनी में ऑडिटर पद पर कार्यरत है. उसकी दोस्ती पूजा से थी. अक्सर मोबाइल पर बात करते थे. वह सीएफए कोर्स करना चाहता था. इसका खर्च करीब छह से सात लाख रुपये है. उसके पास इतनी रकम नहीं है. इस बारे में उसने पूजा से भी बात की थी. इस पर पूजा ने कहा कि ये काम हो जाएगा. उसने कहा था कि आगरा में उसके मौसा कारोबारी हैं. उनके घर पर लाखों रुपये रहते हैं. यदि उनके घर से चोरी की जाए तो काम बन जाएगा.


पुलिस की पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त चेतन रावत ने बताया कि पूजा इलाज कराने का झांसा देकर मौसा के यहां आ गई. उसने यहां पर रेकी की. इसके बाद उसने इसके बारे में अपने दोस्त आकाश रावत को बताया क्योंकि, आकाश रावत पहले एक दो बार चोरी कर चुका था. कहा कि, हमें सिर्फ घर से माल लेकर जाना है. ​पूजा को सब पता है. दस जून 2023 को वारदात के लिए आगरा आया. जहां पर पूजा ने घर में एंट्री कराई. यहां अलमारी से हम लाखों रुपये नगद, सोने और चांदी के आभूषण ले गए. आकाश और पूजा से तय हुआ था कि चोरी की रकम से सभी का बराकर हिस्सा होगा.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि छानबीन में पुलिस टीम को किसी भी सीसीटीवी में कोई भी घर के अंदर आता हुआ नहीं दिखाई दिया. इस पर पुलिस का शक घर के ही किसी व्यक्ति पर हुआ. पुलिस ने जब रिश्तेदार युवती पूजा से पूछताछ की तो वो काफी समय तक इधर-उधर की बात करने लगी. जब पूजा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. तीनों की निशानदेही पर 11 लाख रुपए, लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, बाइक, एक लोडिंग टेम्पो और अन्य सामान बरामद हो गया है. बाकी के चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की दुबई की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी यूपी पुलिस

आगराः शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर में शू कारोबारी के घर रिश्तेदार युवती ने प्रेमी के साथ 40 लाख से ज्यादा की चोरी की थी. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर रिश्तेदार युवती और उसके प्रेमी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में युवती ने चोरी की बात कबूली है. साथ ही उसने पुलिस को बताया कि यह वारदात उसने प्रेमी की फीस के लिए अंजाम दी थी.

पुलिस के मुताबिक शाहगंज थाना के शिवाजी नगर में शू मै​टेरियल कारोबारी मुन्नालाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. शूज मैटेरियल कारोबारी मुन्नालाल ने पुलिस को बताया था कि 10 जून को अपने छोटे बेटे के साथ दुकान पर चले गए. बड़ा बेटा अपनी पत्नी को दिखाने डॉक्टर के पास गया था. घर में पत्नी सीमा, वृद्ध सास और रिश्तेदार की बेटी पूजा थी. तभी कोई घर में घुस आया और घर में अलमारी की तिजोरी खोलकर जेवर व नकदी ले गया. जब परिजन ने अलमारी की तिजोरी खोली तो उससे सोने-चांदी के गहने गायब मिले तो पुलिस को सूचना दी. शाहगंज थाना पुलिस ने कॉलोनी और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चेतन रावत और आकाश रावत हैं. दोनों के साथ ही पूजा को भी गिरफ्तार किया गया है. चेतन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नोएडा में नौकरी करता है. एक कंपनी में ऑडिटर पद पर कार्यरत है. उसकी दोस्ती पूजा से थी. अक्सर मोबाइल पर बात करते थे. वह सीएफए कोर्स करना चाहता था. इसका खर्च करीब छह से सात लाख रुपये है. उसके पास इतनी रकम नहीं है. इस बारे में उसने पूजा से भी बात की थी. इस पर पूजा ने कहा कि ये काम हो जाएगा. उसने कहा था कि आगरा में उसके मौसा कारोबारी हैं. उनके घर पर लाखों रुपये रहते हैं. यदि उनके घर से चोरी की जाए तो काम बन जाएगा.


पुलिस की पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त चेतन रावत ने बताया कि पूजा इलाज कराने का झांसा देकर मौसा के यहां आ गई. उसने यहां पर रेकी की. इसके बाद उसने इसके बारे में अपने दोस्त आकाश रावत को बताया क्योंकि, आकाश रावत पहले एक दो बार चोरी कर चुका था. कहा कि, हमें सिर्फ घर से माल लेकर जाना है. ​पूजा को सब पता है. दस जून 2023 को वारदात के लिए आगरा आया. जहां पर पूजा ने घर में एंट्री कराई. यहां अलमारी से हम लाखों रुपये नगद, सोने और चांदी के आभूषण ले गए. आकाश और पूजा से तय हुआ था कि चोरी की रकम से सभी का बराकर हिस्सा होगा.

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि छानबीन में पुलिस टीम को किसी भी सीसीटीवी में कोई भी घर के अंदर आता हुआ नहीं दिखाई दिया. इस पर पुलिस का शक घर के ही किसी व्यक्ति पर हुआ. पुलिस ने जब रिश्तेदार युवती पूजा से पूछताछ की तो वो काफी समय तक इधर-उधर की बात करने लगी. जब पूजा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. तीनों की निशानदेही पर 11 लाख रुपए, लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, बाइक, एक लोडिंग टेम्पो और अन्य सामान बरामद हो गया है. बाकी के चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की दुबई की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी यूपी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.