आगराः जिला के सैंया सर्किल के कागारौल थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक बीस वर्षीय युवती को हाथरस का रहने वाला एक युवक अपने साथी मदद से भगा ले गया. बताया जा रहा है कि युवती के एक सप्ताह बाद शादी होने वाली थी. युवती अपने साथ लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है. वहीं, युवती के परिजनों ने पुलिस सोमवार को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पूरा मामला कागारौल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवती के परिजनों को तहरीर दी है. तहरीर में परिजनों ने आरोप लगाया है कि हाथरस जिले सादाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक उनकी बेटी को बहल-फुसलाकर भगा ले गया है. युवती के परिजनों ने मामले में दो नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है. युवती के परिजनों का आरोप है कि 15 अप्रैल को घर पर कोई नहीं था, तब दोपहर दो बजे दीपक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. युवती को घर से भगा ले जाने में दीपक के साथी जितेंद्र उर्फ कलवा का हाथ भी होने की बात कही है. युवती अपने घर से तीन लाख रुपये और सोने चांदी के जेवरात भी साथ ले गई है.
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
थाना पुलिस के मुताबिक, युवती प्रेमी दीपक से मोबाइल पर बात करती थी. उसका करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई है.
22 अप्रैल को होनी थी शादी
युवती का रिश्ता घरवालों ने तय कर दिया था. उसकी 22 अप्रेल को शादी होनी थी. शादी की खबर युवती ने प्रेमी को दे दी और शादी से एक सप्ताह पहले ही प्रेमी युवक के साथ भाग गई.
वहीं, इस मामले में एसआई शिराज हुसैन ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में दीपक युवती को भगा ले जाने की बात आई है. युवती को जल्द से जल्द बरामद कर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंः पत्नी गई थी मायके, पति ने घर पर की आत्महत्या, कागज पर लिखा I LOVE YOU सोना बाबू