ETV Bharat / state

यूपी की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम में आगरा की पांच बेटियां चयनित

बीसीसीआई की अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप की शुरुआत शनिवार से अहमदाबाद में होगी. यूपीसीए ने अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को यूपी टीम की घोषणा की. इसमें आगरा की पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

Etv Bharat
यूपी की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम में आगरा की पांच बेटियां चयनित
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:24 AM IST

आगराः महिला क्रिकेट के फलक पर आगरा की बेटियां सितारा बनकर चमक रही हैं. यूपीसीए ने शुक्रवार को यूपी की अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम (UP women Under 19 cricket team) की घोषण की. इसमें आगरा की पांच क्रिकेटर बेटियों को जगह मिली. बीते दिनों हुए मैंचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर इनाम के रूप में इन्हें टीम में स्थान मिला है.

जानाकारी के अनुसार, शनिवार को बीसीसीआई की अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. ये सभी 5 खिलाड़ी टी-20 चैम्पियनशिप में यूपी की महिला क्रिकेट टीम में शामिल होंगी. यूपीसीए ने अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को यूपी टीम की घोषणा की. इसमें आगरा की रमा कुशवाह, दिशा सिंह, संपदा दीक्षित, प्रिंसी चौधरी और पूजा राजपूत का चयन हुआ है. यह पांचों क्रिकेटर शुक्रवार को ही अहमदाबाद पहुंच गईं. एक साथ यूपी की क्रिकेट टीम में पांच बेटियों के चयन से आगरा के क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर है. डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाशेष कौशल, वरिष्ठ क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, विवेक यादव समेत अन्य ने भी हर्ष व्यक्त किया है.

इस बारे में डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि डीसीएए आगरा में निरंतर महिला क्रिकेटरों को बढ़ावा दे रहा है. इससे ही आगरा में महिला क्रिकेटरों की पौध तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि क्रिकेटर बेटियां अपने खेल के दम पर दुनिया में आगरा का नाम रोशन करेंगी. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहनने के लिए किसी भी बालिका को बीसीसीआई की अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियनशिप से ही आधिकारिक क्रिकेट की शुरुआत करनी होती है. आगरा की महिला क्रिकेटर हेमलता काला, प्रीति डिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी इस सीढ़ी को पार करके ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह पक्की की.

ये भी पढ़ेंः आगरा यूनीवर्सिटी में BAMS की कॉपी बदलवाने का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर

आगराः महिला क्रिकेट के फलक पर आगरा की बेटियां सितारा बनकर चमक रही हैं. यूपीसीए ने शुक्रवार को यूपी की अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम (UP women Under 19 cricket team) की घोषण की. इसमें आगरा की पांच क्रिकेटर बेटियों को जगह मिली. बीते दिनों हुए मैंचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर इनाम के रूप में इन्हें टीम में स्थान मिला है.

जानाकारी के अनुसार, शनिवार को बीसीसीआई की अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. ये सभी 5 खिलाड़ी टी-20 चैम्पियनशिप में यूपी की महिला क्रिकेट टीम में शामिल होंगी. यूपीसीए ने अंडर-19 टी-20 चैम्पियनशिप के लिए शुक्रवार को यूपी टीम की घोषणा की. इसमें आगरा की रमा कुशवाह, दिशा सिंह, संपदा दीक्षित, प्रिंसी चौधरी और पूजा राजपूत का चयन हुआ है. यह पांचों क्रिकेटर शुक्रवार को ही अहमदाबाद पहुंच गईं. एक साथ यूपी की क्रिकेट टीम में पांच बेटियों के चयन से आगरा के क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर है. डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाशेष कौशल, वरिष्ठ क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, विवेक यादव समेत अन्य ने भी हर्ष व्यक्त किया है.

इस बारे में डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि डीसीएए आगरा में निरंतर महिला क्रिकेटरों को बढ़ावा दे रहा है. इससे ही आगरा में महिला क्रिकेटरों की पौध तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि क्रिकेटर बेटियां अपने खेल के दम पर दुनिया में आगरा का नाम रोशन करेंगी. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहनने के लिए किसी भी बालिका को बीसीसीआई की अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियनशिप से ही आधिकारिक क्रिकेट की शुरुआत करनी होती है. आगरा की महिला क्रिकेटर हेमलता काला, प्रीति डिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी इस सीढ़ी को पार करके ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह पक्की की.

ये भी पढ़ेंः आगरा यूनीवर्सिटी में BAMS की कॉपी बदलवाने का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.