आगराः जिले में गुरुवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के भी तीन वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनके संपर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. इससे पहले भी एसएन मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर और एक वार्ड बॉय कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पारस अस्पताल के कर्मचारी कोरोना संक्रमित
भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल से कोरोना का संक्रमण आगरा सहित फिरोजाबाद, एटा, मथुरा और मैनपुरी में पैर पसार रहा है. गुरुवार रात जिन पांच लोगों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है, उसमें पारस हॉस्पिटल के भी संक्रमित शामिल है. वहीं अब तक आगरा में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.
30 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी
नई रिपोर्ट में एसएन मेडिकल कॉलेज में संविदा कार्यरत 30 वर्षीय वार्ड बॉय संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही दीवानी क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय वार्ड बॉय और ईएनटी विभाग में कार्यरत न्यू किशोर पुरा निवासी वार्ड बॉय और 47 साल के किशोरपुरा निवासी वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले आइसोलेशन वार्ड में डयूटी कर चुके वार्ड बॉय में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं. अभी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, कर्मचारी सहित 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आगरा प्रदेश में टॉप पर
जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, पांच और कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट मिली है. इसमें पारस हॉस्पिटल से संबंधित भी संक्रमित है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 172 हो गई है. गुरुवार को एक संक्रमित की मौत भी हो गई. आगरा में लगातार जिला प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित की मौत की संख्या के मामले में आगरा टॉप पर है.