ETV Bharat / state

आगरा : डीसीएम में लगी आग, जलकर राख - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में शनिवार शाम एक डीसीएम में अचानक आग लग गई. आग लगते ही गाड़ी धू-धूकर जलने लगी. गनीमत रही की डीसीएम में कोई मौजूद नहीं था.

agranews
एक डीसीएम में अचानक आग लग गई.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:22 AM IST

आगरा: ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से पीड़ित परिवारों को काफी नुकसान हुआ. दोनों जगह बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. पहला मामला राधे-राधे कोल्ड स्टोर का है, जहां एक खड़े डीसीएम में अचानक आग लग गई, जिससे डीसीएम जलकर राख हो गया.

पहली घटना देर शाम 6 बजे की है. ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित राधे-राधे कोल्ड स्टोर में डीसीएम गाड़ी आलू भरने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद अज्ञात कारणों से खड़े डीसीएम गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में अचानक से आग लगता देख कोल्ड स्टोर पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बमुश्किल समरसेबल के माध्यम से पानी डालकर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक डीसीएम जलकर राख हो गया. डीसीएम गाड़ी राजवीर निवासी टूंडला की बताई जा रही है.

दूसरी घटना थाना शमसाबाद क्षेत्र के गढ़ी लाल गांव की है. जहां किसान हीरा सिंह के बाजरे की करब में आग लग गई, जिससे उनको बड़ा नुकसान हुआ. हाालंकि लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन नुकसान होने से नहीं बचाया जा सका. किसान ने आरोप लगाया है कि किसी ने रंजिश में बदला लेने के वास्ते करब में आग लगाई है.

आगरा: ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से पीड़ित परिवारों को काफी नुकसान हुआ. दोनों जगह बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. पहला मामला राधे-राधे कोल्ड स्टोर का है, जहां एक खड़े डीसीएम में अचानक आग लग गई, जिससे डीसीएम जलकर राख हो गया.

पहली घटना देर शाम 6 बजे की है. ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित राधे-राधे कोल्ड स्टोर में डीसीएम गाड़ी आलू भरने के लिए पहुंचा था. जिसके बाद अज्ञात कारणों से खड़े डीसीएम गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में अचानक से आग लगता देख कोल्ड स्टोर पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बमुश्किल समरसेबल के माध्यम से पानी डालकर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक डीसीएम जलकर राख हो गया. डीसीएम गाड़ी राजवीर निवासी टूंडला की बताई जा रही है.

दूसरी घटना थाना शमसाबाद क्षेत्र के गढ़ी लाल गांव की है. जहां किसान हीरा सिंह के बाजरे की करब में आग लग गई, जिससे उनको बड़ा नुकसान हुआ. हाालंकि लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन नुकसान होने से नहीं बचाया जा सका. किसान ने आरोप लगाया है कि किसी ने रंजिश में बदला लेने के वास्ते करब में आग लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.