आगरा: आईएसबीटी पर खड़ी पीलीभीत डिपो की बस में रविवार को अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के समय बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था. हादसे से कुछ देर पहले ही बस आईएसबीटी पर आई थी.
रात की है घटना
यह पूरी घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है. आईएसबीटी पर पीलीभीत डिपो की बस रुकी और बस से सारी सवारियां उतर गईं. चालक-परिचालक ने बस को किनारे खड़ा किया और दोनों नाश्ता करने चले गए. कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई और जलने लगी. इससे अफरा-तफरी मच गई. रोडवेज कर्मचारियों ने पहले अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई.
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
थाना हरीपर्वत प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि कुछ मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिस बस में आग लगी उसके आस-पास दूसरी बसें खड़ी थीं. आनन-फानन में सभी को वहां से दूर कराया गया. दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद बस में कुछ नहीं बचा था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
इंजीनियर करेंगे बस का टेक्निकल मुआयना
बताया जा रहा है कि किसी ने बस में जलती हुई बीड़ी फेंक दी होगी. हालांकि, इसके कोई प्रमाण नहीं है. पुलिस का कहना है कि रोडवेज के इंजीनियर बस का टेक्निकल मुआयना करेंगे. उसमें साफ होगा कि आग कैसे लगी. अच्छी बात यह है कि हादसे के समय बस में सवारियां नहीं थीं.