आगरा: पंचायत चुनाव में जीत-हार को लेकर दो पक्षों के समर्थकों के बीच हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ. इस दौरान पूरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा और वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है. उधर, इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानिए, क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना मलपुरा स्थित ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत ककरारी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव जी रघुवंशी ने ग्राम प्रधान पद के लिए गुलाब सिंह को चुनाव लड़ाया था. वहीं दूसरे पक्ष पदम सिंह काका की ओर से महेंद्र सिंह को चुनाव लड़ाया गया था. दरअसल, ककरारी गांव में प्रधान पद आरक्षित था, इसलिए दोनों ही पक्षों ने अपने समर्थकों को चुनाव लड़ाया था. इसमें पहले पक्ष से शिव जी रघुवंशी समर्थित प्रत्याशी गुलाब सिंह ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गया. उधर, पदम सिंह के समर्थन से खड़े प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव तो जीत गए, लेकिन प्रधान पद के चुनाव में पदम सिंह के पक्ष का प्रत्याशी महेंद्र सिंह हार गया. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में तनातनी चल रही थी.
चुनावी हार-जीत को लेकर कटाक्ष के बाद मारपीट
शिव जी रघुवंशी ने बताया कि उनके चाचा चंद्रवंशी पुत्र जगजीत सिंह मंगलवार को घर से निकल कर कहीं जा रहा थे. तभी पदम सिंह काका के परिवार ने उनके ऊपर चुनावी हार-जीत को लेकर कटाक्ष किया और विरोध करने पर मारपीट की. जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर घर की तरफ भाग निकले. इसके बाद दोनों पक्षों में 2 घंटे तक जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
पहले पक्ष की ओर से दी जा रही थी धमकी
वहीं पदम सिंह काका ने बताया कि पिछले दो दिनों से ग्राम पंचायत सदस्यों को शिव जी रघुवंशी के पक्ष की तरफ से धमकाया जा रहा था. जिसके बाद नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य घबराकर गांव छोड़ने की बात कहने लगे और हमारे पास आकर रोने लगे. पदम सिंह काका ने बताया कि जब इस बात का विरोध किया गया, तो दूसरी ओर से पथराव और फायरिंग की गई.
इसे भी पढ़ें- 20 मई के बाद होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला: दिनेश शर्मा
सीओ ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलने पर सीओ अछनेरा महेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. सीओ ने बताया कि दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग और पथराव हुआ है. पुलिस ने पहुंचकर गांव में शांति व्यवस्था कायम की है. दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.