आगराः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट (Community Health Center Pinahat) पर महिला नर्स ने डिलीवरी करने से पहले प्रसूता के परिजनों से दवाओं सहित डिलीवरी चार्ज का सुविधा शुल्क लेकर डिलीवरी की. नर्स द्वारा परिजनों से सुविधा शुल्क लेते हुए किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, प्रसूता के पति ने मामले की लिखित शिकायत सीएचसी केंद्र पिनाहट प्रभारी से की और मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है.
मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के करकोली गांव निवासी कमलेश सिंह ने सीएचसी केंद्र पिनाहट(CHC Center Pinahat) प्रभारी डॉ. विजय कुमार से लिखित शिकायत में बताया कि 'शनिवार को वह अपनी पत्नी रूबी की डिलीवरी कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर आशा अनीता देवी का साथ आया, जहां महिला स्टाफ द्वारा बहुत ही गलत व्यवहार किया गया. रूबी दर्द में काफी देर तक कराहती रही, लेकिन उसे उपचार के नाम पर कोई पास तक नहीं आया. आशा बिना बताए धौलपुर क्षेत्र चली गई. जब मैंने डिलीवरी के बारे मे कुछ कहा, तो तैनात स्टाफ नर्स द्वारा डिलीवरी के दौरान प्रयोग की जाने वाली दवाओं के लिये दो हजार रुपये मांगे. इतने रुपये मेरे पास न होने पर कम करके 700 सौ रुपये व डिलीवरी के दौरान 400 सौ रुपये डिलीवरी सुविधा शुल्क चार्ज के लिए गये. साथ ही किसी भी तरह की कोई सरकारी सुविधा नहीं दी गयी'.
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि 'डिलीवरी रूम में तैनात महिला स्टाफ प्रत्येक प्रसूता व उसके परिजनों के साथ सही बर्ताव नहीं करती हैं. बाहर से दवा मंगाने के नाम पर रुपए लेना, बच्चा होने पर जबरन परिजनों से रुपए लिए जाते हैं. इन लोगों का रोज का काम हो चुका है'. वहीं, महिला के पति की शिकायत पर सीएचसी केंद्र पिनाहट(CHC Center Pinahat) प्रभारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में नहीं चल रहीं तीन ओपीडी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज