आगरा: यमुनापार थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने दो नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और ऑयल बनाने का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए माल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि एक माह पहले एत्माद्दौला थाना पुलिस ने हनुमाननगर में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था, जिसके बाद से ही पुलिस नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह की छानबीन में जुट गई थी. उसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी छत्ता के नेतृत्व में पुलिस ने हफ्ते भर पहले फाउंड्री नगर की एक बंद पड़ी फैक्ट्री में भी नकली मोबिल ऑयल और उसे बनाने का लाखों का माल बरामद किया था. पुलिस ने बताया था कि उस फैक्ट्री का भी संबंध जीनखाना छत्ता के निवासी शन्नो खान से है.
बुधवार को फिर से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमाननगर और शाहदरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापा मारा, जहां पर उन्हें लाखों रुपये का नकली मोबिल ऑयल और ऑयल बनाने का सामान बरामद हुआ है.
क्षेत्राधिकारी छत्ता का कहना है कि पकड़ी गई दोनों फैक्ट्रियां भी जीनखाना से संबंध रखती हैं. पुलिस अभी नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्रियों के गिरोह के सरगना को तलाशने में लगी हुई है, जल्द ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी करेगी.