ETV Bharat / state

दलाल पकड़वाओ और इनाम पाओ, आगरा के एक अधिकारी का स्पेशल ऑफर - प्रधानमंत्री आवास योजना

यूपी के आगरा नगर निगम में डूडा(district urban development agency) कार्यालय में सक्रिय दलालों के कुचक्र से जनता को निकालने के लिए चलाई गई एक अधिकारी ने अनोखी मुहिम चलाई है. इसके तहत कार्यालय में सक्रिय दलाल को पकड़वाने पर इनाम का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है.

दलाल पकड़वाओ और इनाम पाओ.
दलाल पकड़वाओ और इनाम पाओ.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 2:10 PM IST

आगरा: प्रधानमंत्री आवास योजना को दलाल और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने को आगरा में जिला नगरीय विकास अभिकरण (district urban development agency) के परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने एक मुहिम की शुरुआत की है. उनकी इस मुहिम के तहत जरूरतमंद और लाभार्थियों को ठगों के चंगुल से बचाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. इससे दलालों में खलबली मची है. डूडा अधिकारी मुनीष राज ने नगर निगम सदन कक्ष में लोगों को जागरुक करते हुए सभी से अपील की कि, विभाग के टेलीफोन नंबर पर भ्रष्टारियों की शिकायत करें. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा.

आगरा नगर निगम में डूडा कार्यालय का कार्यालय है. जहां पर गरीबों को आशियाना दिया जाता है. हर दिन लाभार्थी यहां पर अपना फार्म भरते हैं. मगर, यहां पर दलाल उन्हें अपना शिकार भी बनाते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने के नाम पर 500-500 रुपए की अवैध वसूली होती है. सर्वे करने वाले भी सर्वे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. लाभार्थियों ने इसको लेकर शिकायतें भी की थीं.

दलाली रोकने के लिए अधिकारी ने चलाई अनोखी मुहिम.
डूडा परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने बताया कि, जनता से वसूली करने वाले दलाल को दबोचने के लिए विभाग के लोग लगाए हैं. अब दलालों की खैर नहीं है. सटीक सूचना मिलने पर वसूलीबाज दलाल को दबोचने की योजना बनाई जाती है. इसके साथ ही जनता को भी जागरुक किया गया जा रहा है. दलाल और भ्रष्टारियों को पकडवाने वाले लोगों को इनाम भी दिया जा रहा है. जिससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित हों.


डूडा परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने बताया किए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर दलाली करने वालो के खिलाफ विभाग ने मुहिम चलाई है. इसके लिए विभाग द्वारा डूडा परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जहां पर लोगों को योजना जागरुक किया जा रहा है. उन्हें यह भी बताया गया है कि, दलालों की शिकायत करने से डरें नहीं. कोई भी वसूली की शिकायत कार्यालय के फोन पर कर सकता है. उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती


डूडा में सक्रिय दलालों के कुचक्र से जनता को निकालने के लिए चलाई गई मुहिम से लोग जागरुक हो रहे हैं.जाहिर सी बात है किए इससे दलालों के कुचक्र में फंसी योजना को तभी मुक्ति मिलेगी. जनता भी ठगी का शिकार नहीं होगी. डूडा और अन्य विभाग में विभागीय स्तर पर इस तरह की मुहिम शुरू होंगी तो जनता लुटने से बच जाएगी.

आगरा: प्रधानमंत्री आवास योजना को दलाल और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने को आगरा में जिला नगरीय विकास अभिकरण (district urban development agency) के परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने एक मुहिम की शुरुआत की है. उनकी इस मुहिम के तहत जरूरतमंद और लाभार्थियों को ठगों के चंगुल से बचाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. इससे दलालों में खलबली मची है. डूडा अधिकारी मुनीष राज ने नगर निगम सदन कक्ष में लोगों को जागरुक करते हुए सभी से अपील की कि, विभाग के टेलीफोन नंबर पर भ्रष्टारियों की शिकायत करें. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा.

आगरा नगर निगम में डूडा कार्यालय का कार्यालय है. जहां पर गरीबों को आशियाना दिया जाता है. हर दिन लाभार्थी यहां पर अपना फार्म भरते हैं. मगर, यहां पर दलाल उन्हें अपना शिकार भी बनाते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने के नाम पर 500-500 रुपए की अवैध वसूली होती है. सर्वे करने वाले भी सर्वे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. लाभार्थियों ने इसको लेकर शिकायतें भी की थीं.

दलाली रोकने के लिए अधिकारी ने चलाई अनोखी मुहिम.
डूडा परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने बताया कि, जनता से वसूली करने वाले दलाल को दबोचने के लिए विभाग के लोग लगाए हैं. अब दलालों की खैर नहीं है. सटीक सूचना मिलने पर वसूलीबाज दलाल को दबोचने की योजना बनाई जाती है. इसके साथ ही जनता को भी जागरुक किया गया जा रहा है. दलाल और भ्रष्टारियों को पकडवाने वाले लोगों को इनाम भी दिया जा रहा है. जिससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित हों.


डूडा परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने बताया किए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर दलाली करने वालो के खिलाफ विभाग ने मुहिम चलाई है. इसके लिए विभाग द्वारा डूडा परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जहां पर लोगों को योजना जागरुक किया जा रहा है. उन्हें यह भी बताया गया है कि, दलालों की शिकायत करने से डरें नहीं. कोई भी वसूली की शिकायत कार्यालय के फोन पर कर सकता है. उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती


डूडा में सक्रिय दलालों के कुचक्र से जनता को निकालने के लिए चलाई गई मुहिम से लोग जागरुक हो रहे हैं.जाहिर सी बात है किए इससे दलालों के कुचक्र में फंसी योजना को तभी मुक्ति मिलेगी. जनता भी ठगी का शिकार नहीं होगी. डूडा और अन्य विभाग में विभागीय स्तर पर इस तरह की मुहिम शुरू होंगी तो जनता लुटने से बच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.