ETV Bharat / state

एसएन मेडिकल कॉलेज में जल्द खुलेगा डायबिटीज मेडिसिन सेंटर - agra latest news

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही डायबिटीज मेडिसिन सेंटर खुलने जा रहा है. इसके साथ-साथ थायराइड के इलाज का विशेष प्रबंध भी किया जा रहा है. सेंटर में सिर्फ इन्हीं रोगों का नहीं, बल्कि इनसे शरीर के दूसरे अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव का भी इलाज किया जाएगा.

एसएन मेडिकल कॉलेज
एसएन मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:31 PM IST

आगरा : सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही डायबिटीज मेडिसिन सेंटर खुलने जा रहा है. इसके साथ-साथ थायराइड के विशेष इलाज का भी प्रबंध किया जा रहा है. जिससे अब मरीजों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा. मधुमेह आम बीमारी है, अमूमन 40 वर्ष से ऊपर के लोगों में होने वाला यह रोग बच्चों में भी पाया जाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चा गायब, दोस्त पर किडनैपिंग की FIR

डायबिटीज को अनदेखा न करें मरीज

डायबिटीज एक बड़ी बीमारी है, लेकिन यह साथ में कई दूसरे तरह के रोग भी पैदा कर देती है. अक्सर डॉक्टर या लोग डायबिटीज पर ही ध्यान देते या इलाज कराते हैं, तब तक दूसरे अंग खराब हो जाते हैं या काम करना बंद कर देते हैं. कुछ मामलों में मरीजों की मौत भी हो जाती है. इसे देखते हुए डायबिटीज और उसके प्रभाव के संपूर्ण इलाज की जरूरत महसूस की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

डायबिटीज के साथ थायराइड की भी होगी जांच

लंबे समय से एसएन मेडिकल कॉलेज में डायबिटीज को लेकर कार्य चल रहा था. अस्पताल प्रबंधन ने इसे अमलीजामा पहना दिया है. बता दें कि परिसर में ही डायबिटीज के साथ-साथ थायराइड और हाइपर थायराइड की जांच और इलाज भी इसी तर्ज पर किया जाएगा. मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉक्टर बीरबल सिंह ने बताया कि डायबिटीज के साथ थायराइड के इलाज के साथ उसके कारण पनप चुके दूसरे रोग या प्रभावित अंगों की भी जांच और पूर्ण इलाज किया जाएगा.

आगरा : सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही डायबिटीज मेडिसिन सेंटर खुलने जा रहा है. इसके साथ-साथ थायराइड के विशेष इलाज का भी प्रबंध किया जा रहा है. जिससे अब मरीजों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा. मधुमेह आम बीमारी है, अमूमन 40 वर्ष से ऊपर के लोगों में होने वाला यह रोग बच्चों में भी पाया जाने लगा है.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में 12 वर्षीय बच्चा गायब, दोस्त पर किडनैपिंग की FIR

डायबिटीज को अनदेखा न करें मरीज

डायबिटीज एक बड़ी बीमारी है, लेकिन यह साथ में कई दूसरे तरह के रोग भी पैदा कर देती है. अक्सर डॉक्टर या लोग डायबिटीज पर ही ध्यान देते या इलाज कराते हैं, तब तक दूसरे अंग खराब हो जाते हैं या काम करना बंद कर देते हैं. कुछ मामलों में मरीजों की मौत भी हो जाती है. इसे देखते हुए डायबिटीज और उसके प्रभाव के संपूर्ण इलाज की जरूरत महसूस की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

डायबिटीज के साथ थायराइड की भी होगी जांच

लंबे समय से एसएन मेडिकल कॉलेज में डायबिटीज को लेकर कार्य चल रहा था. अस्पताल प्रबंधन ने इसे अमलीजामा पहना दिया है. बता दें कि परिसर में ही डायबिटीज के साथ-साथ थायराइड और हाइपर थायराइड की जांच और इलाज भी इसी तर्ज पर किया जाएगा. मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉक्टर बीरबल सिंह ने बताया कि डायबिटीज के साथ थायराइड के इलाज के साथ उसके कारण पनप चुके दूसरे रोग या प्रभावित अंगों की भी जांच और पूर्ण इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.