ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने साधा निशाना, कहा- शून्य की ओर बढ़ रहा विपक्ष - up assembly election 2022

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों में दूसरी पार्टी बनने को लेकर होड़ लगी हुई है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के इत्र पर भी तंज कसते हुए कहा कि किसी भी सुगंध से पहले की सरकार के भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अन्य गलतियों को दूर नहीं किया जा सकता.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:43 PM IST

आगरा : डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को आगरा में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर में उनकी आदमकद मूर्ति जल्द से जल्द लगायी जाए. इसके साथ ही बटेश्वर में विकास कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाए.

डॉ. दिनेश शर्मा ने सपा, बसपा और रालोद के बन रहे गठबंधन के साथ ही कांग्रेस, ओवैसी और ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित है. यह कार्यकर्ताओं को पता है कि भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है. लेकिन, यूपी के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों में दूसरी पार्टी बनने को लेकर होड़ लगी हुई है. समाजवादी इत्र के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस इत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अन्य तमाम तरह की निगेटिव दुर्गंध जो किसी भी सुगंध से दूर नहीं हो सकती.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार देर शाम अलीगढ़ से आगरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पहले भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया.


विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नंबर दो कौन होगा, इसको लेकर होड़ लगी हुई है. ओवैसी जहां खुद को नंबर दो रहने की बात कह रहे हैं, वहीं शिवसेना भी यही दावा कर रही है. इसी तरह से ममता बनर्जी भी नंबर दो की पार्टी होने की बात कह रही है. सपा, बसपा के साथ ही कांग्रेस के साथ अन्य छोटे दल भी इसी बात को कह रहे हैं. प्रदेश में भाजपा का विकासवाद का जो लक्ष्य था, वो सिर चढ़कर बोल रहा है और विपक्ष शून्य की ओर आगे बढ़ रहा है.

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास
आगरा मेट्रो के बारे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि आगरा में मेट्रो के कार्य के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों को कहा गया है कि निर्माण कार्य इस तरह से किया जाए, जिससे जनता को कोई परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही बिजली की निर्बाध आपूर्ति और तमाम समस्याओं को देखते हुए टोरेंट को भी दिशा-निर्देश दिये हैं. गड्ढामुक्त सड़क अभियान के बारे में जिला प्रशासन, नगर निगम और एडीए मिलकर काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें - आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ऐसे बचाई दो यात्रियों की जान, देखें वीडियो

आगरा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम इन सबके अलावा छीटीटोला में स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास किया. इसके बाद उर्खरा में राजकीय डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को आगरा में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर में उनकी आदमकद मूर्ति जल्द से जल्द लगायी जाए. इसके साथ ही बटेश्वर में विकास कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाए.

डॉ. दिनेश शर्मा ने सपा, बसपा और रालोद के बन रहे गठबंधन के साथ ही कांग्रेस, ओवैसी और ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित है. यह कार्यकर्ताओं को पता है कि भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है. लेकिन, यूपी के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों में दूसरी पार्टी बनने को लेकर होड़ लगी हुई है. समाजवादी इत्र के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस इत्र से भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अन्य तमाम तरह की निगेटिव दुर्गंध जो किसी भी सुगंध से दूर नहीं हो सकती.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार देर शाम अलीगढ़ से आगरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पहले भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया.


विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नंबर दो कौन होगा, इसको लेकर होड़ लगी हुई है. ओवैसी जहां खुद को नंबर दो रहने की बात कह रहे हैं, वहीं शिवसेना भी यही दावा कर रही है. इसी तरह से ममता बनर्जी भी नंबर दो की पार्टी होने की बात कह रही है. सपा, बसपा के साथ ही कांग्रेस के साथ अन्य छोटे दल भी इसी बात को कह रहे हैं. प्रदेश में भाजपा का विकासवाद का जो लक्ष्य था, वो सिर चढ़कर बोल रहा है और विपक्ष शून्य की ओर आगे बढ़ रहा है.

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास
आगरा मेट्रो के बारे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि आगरा में मेट्रो के कार्य के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों को कहा गया है कि निर्माण कार्य इस तरह से किया जाए, जिससे जनता को कोई परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही बिजली की निर्बाध आपूर्ति और तमाम समस्याओं को देखते हुए टोरेंट को भी दिशा-निर्देश दिये हैं. गड्ढामुक्त सड़क अभियान के बारे में जिला प्रशासन, नगर निगम और एडीए मिलकर काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें - आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने ऐसे बचाई दो यात्रियों की जान, देखें वीडियो

आगरा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम इन सबके अलावा छीटीटोला में स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भव्य चतुर्विशति के जिनालय का शिलान्यास किया. इसके बाद उर्खरा में राजकीय डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.