आगरा: जनपद में एक डॉक्टर का शव उसके फ्लैट में मिला है. मृतक डॉक्टर बिहार का रहने वाला है. डॉक्टर तीन दिन से अपने साथियों का फोन नहीं उठा रहा था. साथियों की सूचना पर पुलिस डॉक्टर के फ्लैट पहुंची. फ्लैट में डॉक्टर का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डॉक्टर मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था. मृतक डॉक्टर का नाम प्रतिष शर्मा था, जो आगरा के बाग फरजाना स्थित सनराइज डायग्नोस्टिक सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट था. मृतक डॉक्टर ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजनगरी फेस 2 में एडीए हाइट्स के फ्लैट नंबर 103 में किराये पर रह रहा था. बीते तीन दिन से वो किसी को नहीं मिले थे और उनका फ्लैट अंदर से बंद था. साथी डॉक्टर्स के कई फोन करने पर भी जब मृतक ने फोन नहीं उठाया तो दोस्तों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर आई. फ्लैट में डॉक्टर का शव कमरे में पड़ा था. शरीर पर चोट का निशान नहीं था. पुलिस विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की आशंका जता रही है. सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है. मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा.