आगरा: जिले में सोमवार को अज्ञात लोगों ने एक रिक्शा चालक की निर्मम हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि रिक्शा चालक का शव दिल्ली-आगरा बाईपास के किनारे से बरामद हुआ था.
सोमवार सुबह थाना हरीपर्वत स्थित आगरा-दिल्ली बाईपास के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे और उसका गला रेता हुआ था. हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतक के शव की जांच की गई, जिसमें उसके हाथ में अजय नाम का टैटू बना हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार सोमवार को रिक्शा चालक की हत्या की सूचना मिली थी. शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक का नाम पता चल गया है. आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.