आगरा : जिले के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. आपसी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पलोखरा गांव में अन्ना पशुओं की रोकथाम के लिए खेत में तार लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. विवाद के दौरान दबंगों ने पिता-पुत्र को पीट दिया. घटना के बाद गांव पलोखरा निवासी किसान तारा सिंह व उसके पुत्र विकल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है.
मारपीट के दौरान पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घायलों को इलाज के लिए पिनाहट सीएससी केंद्र में भर्ती कराया.
पीड़ित तारा सिंह का आरोप है कि वह अपने बेटे के साथ गेहूं की फसल के किनारे कटीले तार की बाढ़ लगा रहा था. तभी उसके गांव के ही रहने वाले विजय, सूरज, रामवकील व देवेन्द्र ने तार लगाने से मना किया और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे पढे़ं- CWC का फैसला- संगठनात्मक चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी