आगरा: जनपद में साइबर अपराधियों ने भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम का सोशल अकाउंट हैक कर लिया है. अपराधियों ने वाट्सएप के जरिए उनके परिचितों से 5 से 20 हजार रुपये की मांग की. वहीं परिचितों ने दिए गए अकाउंट नंबर में ऑनलाइन पैसा भी ट्रांसफर कर दिया. इस मामले को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष ने थाना बरहन में मामला दर्ज कराया है.
वाट्सएप के जरिए मांगा पैसा
यह मामला जनपद के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बरहन निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम का है. साइबर अपराधियों ने उनकी ईमेल आईडी हैक कर ली. इसके बाद हैकर्स ने परिचितों का मोबाइल नंबर निकाला और सबसे पैसे मांगना शुरू कर दिया. इस दौरान हैकर्स कोलकाता के एक कर्नल से पांच हजार रुपये अपने खाते में डलवा चुके हैं.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीष गौतम ने थाना बरहन में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि हैकर्स किसी से 10 हजार तो किसी से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वह उनके परिचित कोलकाता के एक कर्नल से अपने खाते में पांच हजार रुपये डलवा चुके हैं.
जानिए मैसेज में क्या लिखते हैं हैकर्स
हैकर्स वाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजते हैं. मैसेज में लिखते हैं कि मैं बाहर फंस गया हूं, मेरे पास जो एटीएम कार्ड है उसमें बैलेंस नहीं है और दूसरा एटीएम मेरा घर पर छूट गया है. खाते में अभी अर्जेंट 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दें. वहीं इसके साथ ही हैकर्स यह भी लिखते हैं कि एक दिन बाद वापस आकर पैसे दे दूंगा. पुलिस इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर मोबाइल नंबर ट्रेस करने की जांच में जुट गई है.