आगरा: जिले में थाना तासगंज पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश लंकावली से चमरौली की तरफ एक घटना को अंजाम देने के इरादे से जा रहे हैं. चमरौली गांव के निकट सवा फुटा रोड पर आगरा पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
इसे भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 घायल
घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा गया
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद निवासी सोनू के ऊपर कई मुकदमे थे और पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा हुआ था. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें चमरौली गांव के निकट सवा फुटा रोड पर घेर लिया. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश सोनू के पैर में गोली लग गयी और उसका साथी राम विलास अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा है. पुलिस ने आरोपी से लूट की बाइक और तमंचे बरामद किए गए हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश लंकावली से चमरौली की तरफ एक घटना के इरादे से जा रहे हैं. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर ली. तभी बदमाशों की तरफ से फायरिंग होने लगी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरे एक्सचेंज ऑफ फायर में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पकड़ा गया बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है. उसके पास से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया गया है.
- प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी