आगराः आगरा में एसटीएफ ने फर्जी अंकतालिका बनाने वाले गिरोह के सरगना सहित अन्य चार लोगों को होटल से दबोचा हैं. इनसे कई विश्वविद्यालयों की फर्जी अंकतालिकाएं और मोहरे बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों में आगरा विश्विद्यालय का एक कर्मचारी भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के कई नामचीन विश्वविद्यालयों और माध्यमिक शिक्षा परिषद की फर्जी अंकतालिकाएं बनाने वाले गैंग को आगरा एसटीएफ ने पकड़ा हैं. आरोपियों की गिरफ़्तारी बीते बुधवार को ताजगंज के देवरी रोड स्थित रचना पैलेस से हुई हैं. एसटीएफ को मौके से कई विश्वविद्यालयों और माध्यमिक परिषद की फर्जी अंकतालिकाएं और मोहरे बरामद हुई हैं.
पकड़े गए आरोपियों में एक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी बाबू अर्जुन भी शामिल हैं. इसके अलावा शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी का टेक्निकल बाबू मोहित गुप्ता,होटल रचना पैलेस में डेरा डालकर रहने वाला सरगना नेकराम सहित मधु नगर सदर निवासी पंकज शर्मा को गिरफ़्तार किया गया हैं. इस गैंग से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की 250 से अधिक फर्जी अंकतालिकाएं भी मिली हैं. वहीं अन्य बड़े विश्वविद्यालयों की मोहरें और अंकतालिकाएं(मार्कशीट) एसटीएफ ने बरामद की हैं.
एसटीएफ गैंग के सरगना नेकराम के मोबाइल की जांच कर रही हैं. इससे कई बड़े राज खुलने की उम्मीद हैं. सरगना के तार आगरा विश्वविद्यालय के कई छोटे-बड़े कर्मचारियों से जुड़े हैं.इनके सहारे फर्जी अंकतालिकाएं बनाने का एक बड़ा कॉकस चल रहा था. एसटीएफ जल्द कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती हैं. इस गैंग के साथ कुछ छात्र नेताओं के भी जुड़े होने को आशंका हैं.
ये भी पढ़ेंः महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज