आगराः जिले में सोते समय किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Farmer murdered in Agra) कर दी गई. अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात से हड़कंप मच गया. सुबह पत्नी के जागने पर हत्या का खुलासा हुआ. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
![Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/19626965_thu.jpg)
जिले के निबोहरा के पछा गांव में रात के समय लीलाधर (55) की अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. लीलाधर पर कुल्हाड़ी के कई वार किए गए. लीलाधर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुबह जब पत्नी सोनिया देवी जागी तो घर के बाहर पहुंची. बाहर का दृश्य देखकर पत्नी की चीख निकल गई. चीख सुनकर घर के सदस्य दौड़कर आए तो हत्या की जानकारी हुई. घटना की सूचना थाना निबोहरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निबोहरा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
थानाध्यक्ष गंगासागर ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर खून से सनी हुई कुल्हाड़ी बरामद हुई. पुलिस ने कुल्हाड़ी को कब्जे में ले लिया है. अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः Mirchi Gang in Agra: आंखों में मिर्च झोंककर दुकानदार के गले से तोड़ ली चेन, वीडियो वायरल