आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 45 के पार पहुंच गया है. वहीं शहर के एक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. न्यूरो सर्जन की यूनिट सील करके मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 924 हो गई है.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती शाहगंज निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती ही चली गई. निमोनिया से फैफड़ों में संक्रमण हो गया था. इसके साथ ही 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन भी शामिल हैं. न्यूरो सर्जन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे तक हॉस्पिटल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है.
कोरोना संक्रमित न्यूरो सर्जन ने हाल ही में मथुरा निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज का ऑपरेशन किया था. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल के 22 डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया. साथ ही सर्जन को नोएडा के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
दूसरा कोरोना मरीज टेढ़ी बगिया निवासी 19 वर्षीय युवक है. जो बुखार आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. तीसरा मरीज बोदला रोड शाहगंज निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग है. अन्य पांच मरीज शाहगंज, रसूलपुर, खंदारी, नगला पदी और गुरु तेग बहादुर कॉलोनी के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 24 से 65 वर्ष के अंदर है. सभी मरीजों का इलाज जारी है.