ETV Bharat / state

एडीओ पंचायत पर रिश्वत लेने का आरोप, ठेकेदार ने वीडियो से शिकायत - विकास खंड अधिकारी

आगरा जनपद के ब्लॉक बाह में ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी करने और रिश्वत लेकर समय से बिल भुगतान नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद विकास खंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को एडीओ पंचायत के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी और रिश्वत लेने का लगाया आरोप
ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी और रिश्वत लेने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:22 PM IST

आगरा: जनपद के बाह ब्लॉक में ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी करने और रिश्वत लेकर समय से बिल भुगतान नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ठेकेदार ने एडीओ पंचायत के खिलाफ विकास खंड अधिकारी बाह को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद विकास खंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को एडीओ पंचायत के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी और रिश्वत लेने का लगाया आरोप.

बिल का भुगतान समय पर नहीं हुआ भुगतान
दरअसल बाह ब्लॉक में ठेकेदारी कर रहे कई ठेकेदारों का बिल भुगतान समय पर कर किया जाता है. आरोप है कि, कुछ ठेकेदारों से रिश्वत लेने के बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही मामला बाह ब्लॉक में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार विजेंद्र सिंह का सामने आया है. ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर रिश्वत लेने के बावजूद भी बिल का भुगतान नहीं करने के साथ मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

'कई दिनों तक ब्लॉक परिसर के काटे चक्कर'
ठेकेदार विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की एडीओ पंचायत ने मनमानी करते हुए बिल का भुगतान नहीं किया. एडीओ पंचायत के चहेते ठेकेदारों का समय से पहले ही बिल का भुगतान कर दिया जाता है. ठेकेदार के मुताबिक एडीओ पंचायत से बिल का भुगतान करने के लिए कई दिनों से कहा जा रहा था, लेकिन वह टालमटोल करते रहे. कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने का भी हवाला देते रहे. कई दिनों तक ब्लॉक परिसर के चक्कर काटने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

खंड विकास अधिकारी से की शिकायत
ठेकेदार विजेंद्र सिंह ने एडीओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. विकास खंड अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा जांचकर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाने की बात कही है.

भ्रष्ट अधिकारियों पर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में सरकार की मंशा है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर दोषी पाए जाने और रिश्वत लेते जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन सरकार की इस मंशा पर अधिकारी और कर्मचारी पानी फेरते से नजर आ रहे हैं.

आगरा: जनपद के बाह ब्लॉक में ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी करने और रिश्वत लेकर समय से बिल भुगतान नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ठेकेदार ने एडीओ पंचायत के खिलाफ विकास खंड अधिकारी बाह को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद विकास खंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को एडीओ पंचायत के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर मनमानी और रिश्वत लेने का लगाया आरोप.

बिल का भुगतान समय पर नहीं हुआ भुगतान
दरअसल बाह ब्लॉक में ठेकेदारी कर रहे कई ठेकेदारों का बिल भुगतान समय पर कर किया जाता है. आरोप है कि, कुछ ठेकेदारों से रिश्वत लेने के बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसा ही मामला बाह ब्लॉक में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार विजेंद्र सिंह का सामने आया है. ठेकेदार ने एडीओ पंचायत पर रिश्वत लेने के बावजूद भी बिल का भुगतान नहीं करने के साथ मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

'कई दिनों तक ब्लॉक परिसर के काटे चक्कर'
ठेकेदार विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की एडीओ पंचायत ने मनमानी करते हुए बिल का भुगतान नहीं किया. एडीओ पंचायत के चहेते ठेकेदारों का समय से पहले ही बिल का भुगतान कर दिया जाता है. ठेकेदार के मुताबिक एडीओ पंचायत से बिल का भुगतान करने के लिए कई दिनों से कहा जा रहा था, लेकिन वह टालमटोल करते रहे. कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने का भी हवाला देते रहे. कई दिनों तक ब्लॉक परिसर के चक्कर काटने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

खंड विकास अधिकारी से की शिकायत
ठेकेदार विजेंद्र सिंह ने एडीओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. विकास खंड अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा जांचकर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाने की बात कही है.

भ्रष्ट अधिकारियों पर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में सरकार की मंशा है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर दोषी पाए जाने और रिश्वत लेते जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन सरकार की इस मंशा पर अधिकारी और कर्मचारी पानी फेरते से नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.