आगरा: कांग्रेस की तरफ से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ( Congress Woman Conference ) में आगरा पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा बीजेपी सरकार व यूपी की कानून व्यवस्था पर जमकर बरसीं. इस दौरान प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह हमेशा कहते थे कि यूपी में रात 12 बजे के बाद भी महिलाएं गहने पहन कर सड़कों पर निकल सकती हैं, लेकिन उनका यह दावा मजाक बनकर रह गया है.
कहा बीजेपी सरकार में महिलाओं के गहने तो बिक ही गए. साथ ही महिला सुरक्षा के नाम पर बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया. कहा यूपी में आए दिन बलात्कार के मामले देखने को मिलते हैं. यूपी में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. कहा यूपी में बदलाव की जरूरत है.
'त्रस्त हो चुकी हैं महिलाएं'
कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि यूपी में महिलाओं पर इतने अत्याचारों हुए हैं कि वह त्रस्त हो चुकी है. यहां लगातार बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहा है. इससे साफ जाहिर है कि महिलाएं परेशान है और वे सरकार बदलना चाहती हैं.
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने साधा निशाना
अभिनेत्री और कांग्रेस नेता काम्या पंजाबी ने बताया कि यूपी में महिलाओं की दुर्दशा हो गई है, महिलाएं तो छोड़िए यूपी में पुरुष भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही है.
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सोमवार को 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' ( Ladki Hun Lad Sakti Hun ) अभियान के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा समेत महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा व फिल्म अभिनेत्री काम्या पंजाबी पहुंची थी. यह आयोजन आगरा के सूर सदन प्रेक्षागृह में किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस की महिला नेताओं ने महिलाओं से संवाद किया. उन्हें कांग्रेस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान ('लड़की हूं लड़ सकती हूं') की जानकारी दी. साथ ही आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Elections 2022 ) में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप