आगरा: जिले के विधानसभा खेरागढ़ के जगनेर में बने सरकारी रोडवेज बस स्टैंड की हालात बहुत ही दयनीय स्थिति में है. बस स्टैंड की इमारत जर्जर हो गई है और उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे उसमें अब कूड़े के ढेर लगे हुए है. लोगों ने अब उस पर अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है, उसमें अनुपयोगी और कबाड़ के वाहन खड़े कर दिए हैं.
कस्बे के बीच बाजार में बना है बस स्टैंड
जगनेर का बस स्टैंड कस्बे के बीच बाजार में बना हुआ हैं. जिसमें यात्रियों को ठहरने से लेकर जल पान गृह भी था, लेकिन देख-रेख और उचित रख रखाव के अभाव में जर्जर हालत में है.
बस स्टैंड पर नहीं पहुंचती बसें
डग्गेमार वाहन चालकों की मिलीभगत और अधिकारियों की उदासीनता के कारण वर्षों से बस स्टैंड पर बसें ही नहीं पहुंची. बसों के चालक सवारियों की जान जोखिम में डालकर आगरा रोड स्थित चुंगी नंबर 1 से डग्गेमार वाहनों के साथ ही खड़ी करके सवारियों को बस में बैठाते है. कभी कभी तो चौराहे पर जाम लगने तक के हालात बन जाते हैं.
गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका
बीच बाजार स्थित बस स्टैंड में गंदगी और कीचड़ से आसपास के दुकानदारों को दुर्गन्ध आती रहती है. वहीं गंदगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा भी सताने लगा है. आवारा जानवरों और बेसहारा पशुओं ने अपना आशियाना बना लिया है.