ETV Bharat / state

1 जुलाई से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान, जानें क्या रहेगी प्लानिंग - डीएम प्रभु नारायण सिंह

आगरा जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलेगा. जिसको लेकर अभी से जिला प्रशासन और चिकित्स एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है.

etv bharat
जिलाधिकारी कार्यालय आगरा
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:24 PM IST

आगराः जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलेगा. जिसको लेकर अभी से जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है. मंगलवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि, बारिश के मौसम में मलेरिया, बुखार और अन्य बीमारियां लोगों को चपेट में लेती हैं. इसको लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाना है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि, जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराएं. कभी भी जल भराव न हो. खण्ड विकास अधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र को दुरस्त कराएं और वहां पर नजर भी रखें.

पढ़ेंः बच्चों में अधिक होता है मिर्गी का रोग, दौरा पड़ने पर घबराएं नहीं दिखाएं डॉक्टर को दिखाएं

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि 27 जून 2022 तक सभी विभागों को सीएमओ कार्यालय में कार्ययोजना जमा करनी है. 29 जून 2022 तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विभागों की कार्य योजना यूनिसेफ, डब्लूएचओ और एनपीएसपी को भेजनी है. इसके साथ ही 1 जुलाई 2022 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 जुलाई 2022 से दस्तक अभियान का शुभारंभ होना है. दोनों अभियान की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट शनिवार को भेजनी होगी. अभियान की संपूर्ण माह की रिपोर्ट पांच अगस्त को राज्य मुख्यालय भेजनी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलेगा. जिसको लेकर अभी से जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है. मंगलवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि, बारिश के मौसम में मलेरिया, बुखार और अन्य बीमारियां लोगों को चपेट में लेती हैं. इसको लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाना है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि, जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराएं. कभी भी जल भराव न हो. खण्ड विकास अधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में जलभराव क्षेत्र को दुरस्त कराएं और वहां पर नजर भी रखें.

पढ़ेंः बच्चों में अधिक होता है मिर्गी का रोग, दौरा पड़ने पर घबराएं नहीं दिखाएं डॉक्टर को दिखाएं

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि 27 जून 2022 तक सभी विभागों को सीएमओ कार्यालय में कार्ययोजना जमा करनी है. 29 जून 2022 तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विभागों की कार्य योजना यूनिसेफ, डब्लूएचओ और एनपीएसपी को भेजनी है. इसके साथ ही 1 जुलाई 2022 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 जुलाई 2022 से दस्तक अभियान का शुभारंभ होना है. दोनों अभियान की गतिविधियों की साप्ताहिक रिपोर्ट शनिवार को भेजनी होगी. अभियान की संपूर्ण माह की रिपोर्ट पांच अगस्त को राज्य मुख्यालय भेजनी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.