आगराः दयालबाग की बसेरा रेजिडेंसी कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी की लाइट, गंदगी और नालों सहित तमाम समस्याओं को लेकर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त को चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान नगर निगम के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की.
कॉलोनी में गंदगी का लगा अंबार
रामवीर चौधरी ने बताया दयालबाग की बसेरा रेजीडेंसी कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. कॉलोनी में एक भी लाइट नहीं लगी है, जिसकी वजह से रात के समय घना अंधेरा रहता है. वहीं कॉलोनी में नाला न होने की वजह से सीवर का गंदा पानी खाली पड़े प्लॉट में भरा रहता है या कॉलोनी में बने 110 घरों के सामने भरा रहता है. सड़क पर भरे इस पानी की गंदगी चारों तरफ बनी रहती है.
बीमारियों का रहता है खतरा
महीनों तक कॉलोनी से कूड़ा नहीं उठता है. कॉलोनी में व्याप्त गंदगी से इलाके में गंभीर बीमारी मलेरिया और बुखार की शिकायत बनी रहती है. सड़कें न बनी होने के कारण जहां आने-जाने में दिक्कत होती है. आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने की रोकने की कोशिश
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सौरभ चौधरी ने बताया कि सोमवार को हम नगर निगम में अपना ज्ञापन अधिकारियों को सौंपने आए थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया. हालांकि किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों को समझाकर अंदर तक तो पहुंच गए लेकिन सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ आए एक अधिकारी हमारी मांगे सुनकर भड़क गए. अधिकारी ने कहा कि तुम टैक्स देते हो तो क्या, खेत में मकान बना कर नगर निगम से सुविधा मांगोगे. जिस पर उनके साथ हमारी बहस हो गई. सौरभ चौधरी ने कहा कि उनकी कॉलोनी वार्ड-61 में आती है, जिसके लिए सुविधा मांगने आए हैं.
समस्या जल्द होंगी दूर
सौरभ चौधरी ने बताया कि सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला ने हमारी समस्या को गंभीरता से सुना है. उन्होंने मौके पर इंजीनियर भेजने की बात कही है. सहायक नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा.