आगरा: जिले के एमएम गेट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में बोर हो रहे एक युवक नर्स पत्नी का एप्रन पहनकर घूमने निकल गया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भूपेंद्र नाम के युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने भूपेंद्र समेत उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल भूपेंद्र नर्स पत्नी का एप्रन पहनकर स्कूटर से शहर घूमने निकला था. युवक घर से निकलकर लोहामंडी चौराहे पर पहुंचा. पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, जब पुलिस ने भूपेंद्र को रोका तो वह खुद के डॉक्टर होने का हवाला देकर रौब दिखाने लगा. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने सख्ती की तो उसने खुद को प्राइवेट अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ होने की बात कही. वहीं कार्रवाई की बात पर उसने बताया कि घूमने के लिए वह नर्स पत्नी का एप्रन पहनकर निकल आया था.
ये भी पढ़ें- चंदौली में भाजपा ने खोली राशन बैंक, मोदी प्रिंट बैग में किया जाएगा राशन वितरण
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना लोहामंडी में भूपेंद्र और उसकी नर्स पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही थाना मंटोला में भी भीड़ लगाकर मीट बेचने पर दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.