आगरा: केशव अग्रवाल नाम के सर्राफा व्यापारी को पुलिस से अभद्रता करना महंगा पड़ गया. पुलिस का आरोप है कि सर्राफा व्यापारी केशव अग्रवाल शराब पीकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. पुलिस के गाड़ी रोकने पर व्यापारी और सिपाही के बीच झड़प हो गई. घटना का वीडियो इन दिनों जनपद में तेजी से वायरल हो रहा है.
बल्केश्वर क्षेत्र का निवासी केशव अग्रवाल छवि ज्वेलर्स का मालिक है. पुलिस के मुताबिक व्यापारी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस से अभद्रता करनी शुरू कर दी और धमकी देने लगा. साथ ही व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर में व्यापारी ने सिपाही पर आभूषण चुराने और अभद्रता करने का आरोप लगाया. व्यापारी केशव ने तहरीर की कॉपी मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट किया.
व्यापारी के तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को थाना न्यू आगरा में सिपाही रिंकू की तहरीर पर केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने कार्रवाई की बात कही. बता दें कि लॉकडाउन 5 में लोगों को जरूरी कार्यों के लिए कई प्रकार की ढूट दी गई है. ऐसे में शहर और कस्बों की दुकानें भी खुलने लगीं हैं. पुलिस को कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के साथ-साथ सड़कों पर अनावश्यक गतिविधियों को भी रोकने की चुनौती बढ़ गई है. ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने और अनावश्यक रूप से सड़कों पर टहलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: जिला अस्पताल में लगी ट्रूनेट मशीन, 1 घंटे में आएगी कोरोना रिपोर्ट