आगरा: जिले के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत राटौटी गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार का अचानक टायर फट गया,जिससे अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार का कांच तोड़कर चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने कार को थाने पहुंचाया है.
जानकारी के अनुसार राजकिशोर पुत्र राजवीर अपने घर से फॉर्च्यूनर कार लेकर गांव राटोटी की तरफ जा रहा था तभी अचानक रास्ते में कार का टायर फट गया,जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इवर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां घायल ड्राइवर का इलाज जारी है.वहीं कार स्वामी बंगाली सिंह भदौरिया ने बताया की ड्राइवर अपने घर से फॉर्च्यूनर कार को रखने के लिए मेरे घर आ रहा था तभी रास्ते में अचानक टायर फट गया,कार का संतुलन बिगड़ गया. कार पेड़ से टकराते हुए पलट गई,जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
स्हाईपुरा से पिढौरा मार्ग पर कई जगह खतरनाक मोड़ हैं, जिन पर कई वाहन अनियंत्रित होकर पलटे हैं, जिसके कारण कई छोटे बड़े हादसे हुए हैं. तेज रफ्तार वाहन मोड़ों पर अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं, जिसके कारण हादसे होते रहते हैं. इन स्थानों पर ब्रेकर की जरूरत है,जिससे कि वाहन धीमे से गुजर सकें.