ETV Bharat / state

शहीद की श्रद्धांजलि सभा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री बघेल व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य - Chief Minister Yogi Adityanath

आगरा में नेहरू नगर स्थित पार्क में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसी दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) व केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Law Minister SP Singh Baghel) के साथ-साथ तमाम बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे.

शहीद की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
शहीद की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:25 PM IST

आगरा : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) भी शहीद हुए थे.

उनका शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसी क्रम में रविवार को नेहरू नगर स्थित पार्क में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और शोक प्रकट किया. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) व केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Law Minister SP Singh Baghel) के साथ-साथ तमाम बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे.

बता दें कि कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे. उनके शहीद होने की खबर मिलने के बाद आगरा में शोक की लहर दौड़ गई.

लगातार तीन दिनों से उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ था. इस दौरान उनके घर सांत्वना देने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि

उसके अगले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उनके घर आए. उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहायता व अन्य मदद का भरोसा दिलाया. शनिवार सुबह करीब 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंच गया. जहां से वह आगरा स्थित उनके घर पर आया.

घर के सदस्य पत्नी बच्चे और अन्य लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर को ताजगंज शमशान घाट ले जाया गया. दोपहर में हजारों लोगों की संख्या के बीच शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

इसे भी पढ़ेः शहीद की भावुक विदाई: बेटे ने शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को सलामी देकर पहनी उनकी कैप

रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक परिवार की तरफ से नेहरू नगर स्थित पार्क में शहीद की श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इसमें परिवार के सदस्यों सहित आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसी दौरान आगरा में श्रम विभाग (labor department Agra) की तरफ से आयोजित एक समारोह में सम्मिलित होने आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को जब यह जानकारी मिली तो वह भी केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ श्रद्धांजलि देने मौके पर पहुंचे.

करीब एक घंटे तक कैबिनेट मंत्री श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे. इसमें उनके साथ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जिले के कई विधायक और तमाम बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) भी शहीद हुए थे.

उनका शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इसी क्रम में रविवार को नेहरू नगर स्थित पार्क में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और शोक प्रकट किया. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) व केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Law Minister SP Singh Baghel) के साथ-साथ तमाम बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे.

बता दें कि कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे. उनके शहीद होने की खबर मिलने के बाद आगरा में शोक की लहर दौड़ गई.

लगातार तीन दिनों से उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ था. इस दौरान उनके घर सांत्वना देने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि

उसके अगले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उनके घर आए. उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहायता व अन्य मदद का भरोसा दिलाया. शनिवार सुबह करीब 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंच गया. जहां से वह आगरा स्थित उनके घर पर आया.

घर के सदस्य पत्नी बच्चे और अन्य लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर को ताजगंज शमशान घाट ले जाया गया. दोपहर में हजारों लोगों की संख्या के बीच शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

इसे भी पढ़ेः शहीद की भावुक विदाई: बेटे ने शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को सलामी देकर पहनी उनकी कैप

रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक परिवार की तरफ से नेहरू नगर स्थित पार्क में शहीद की श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इसमें परिवार के सदस्यों सहित आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसी दौरान आगरा में श्रम विभाग (labor department Agra) की तरफ से आयोजित एक समारोह में सम्मिलित होने आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को जब यह जानकारी मिली तो वह भी केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ श्रद्धांजलि देने मौके पर पहुंचे.

करीब एक घंटे तक कैबिनेट मंत्री श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे. इसमें उनके साथ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जिले के कई विधायक और तमाम बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.