ETV Bharat / state

खेरागढ़ में बस स्टैंड और कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए पांच सदस्यीय दल सौंपेगा डीएम को ज्ञापन - Agra latest news

खेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड और कन्या इंटर कॉलेज भवन के निर्माण की मांग को लेकर समाज सेवी हरीश त्यागी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल आगरा के लिए रवाना हो चुका है. आगरा पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपेगा.

etv bharat
पांच सदस्यीय दल
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:56 AM IST

आगराः खेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोग और समाज सेवी हरीश त्यागी वर्षों से मांग उठा रहे हैं. हर बार अधिकारी उन्हें समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर गुमराह करते आ रहे हैं. अब इसे लेकर उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल पैदल मार्च करते हुए आगरा को रवाना हुआ है, जहां पर वह डीएम से मुलाकात कर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.

खेरागढ़ कस्बे में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण और सरकारी रोडवेज बस स्टैंड की समस्या काफी वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर समय-समय पर कस्बे के लोग और समाजसेवी स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है, लेकिन अधिकारी उन्हें हर बार जल्दी से जल्दी समाधान का आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है. वरिष्ठ समाज सेवी हरीश त्यागी ने कहा है कि दोनों ही समस्या लोगों के गले की फांस बन चुकी हैं. वे काफी समय से इनके समाधान करवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें गुमराह करते चले आ रहे हैं.

वर्तमान में टीन शेड में चल रहा बस स्टैंड
वर्तमान समय में कस्बे का बस स्टेंड टीन शेड में संचालित है. दशकों से तैनात बस स्टैंड के इंचार्ज बहादुर सिंह टीन शेड में बैठकर ही यात्रियों को बसों के संचालन के बारे में जानकारी देते रहते हैं. टीन शेड में यात्रियों के लिए सुख सुविधाओं की बात तो छोड़िए साहब यहां खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती.

रोडवेज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार हुआ पत्राचार
खेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा हो चुका है, जिसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसे कब्जा मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार भी किया है. लेकिन मामला कोर्ट में चले जाने के कारण इसमें पेंच फंसा हुआ है. इसके कारण सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है.

जर्जर तहसीलदार आवास में संचालित है कन्या इंटर कॉलेज
सन 1991में सरकार ने तहसीलदार आवास को जर्जर होने पर इसे कंडम घोषित कर दिया था,. तभी से कन्या इंटर कॉलेज को यहां पर स्थानांतरण कर दिया गया. वर्तमान में इस जर्जर आवास में चार कमरे हैं, जो बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं. वरिष्ठ समाज सेवी हरीश त्यागी की मांग पर पूर्व विधायक महेश गोयल ने विद्यालय ने कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण के लिए प्रयास किया.

उनके अथक प्रयासों की बदौलत कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन विद्यालय के नाम शासन ने करा दी, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इसके कारण अभी तक भवन निर्माण नहीं हो पाया. वर्तमान में ढाई सौ से अधिक छात्राएं विद्यालय में पढ़ने आती हैं, जिनके सिर पर हर समय खतरा मंडराता रहता है. आगरा पैदल मार्च करने वालों में हरीश त्यागी के साथ पियूष मित्तल, दीपक उपाध्याय, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार मित्तल शामिल हैं.

पढ़ेंः

आगराः खेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोग और समाज सेवी हरीश त्यागी वर्षों से मांग उठा रहे हैं. हर बार अधिकारी उन्हें समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर गुमराह करते आ रहे हैं. अब इसे लेकर उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल पैदल मार्च करते हुए आगरा को रवाना हुआ है, जहां पर वह डीएम से मुलाकात कर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.

खेरागढ़ कस्बे में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण और सरकारी रोडवेज बस स्टैंड की समस्या काफी वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर समय-समय पर कस्बे के लोग और समाजसेवी स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है, लेकिन अधिकारी उन्हें हर बार जल्दी से जल्दी समाधान का आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है. वरिष्ठ समाज सेवी हरीश त्यागी ने कहा है कि दोनों ही समस्या लोगों के गले की फांस बन चुकी हैं. वे काफी समय से इनके समाधान करवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें गुमराह करते चले आ रहे हैं.

वर्तमान में टीन शेड में चल रहा बस स्टैंड
वर्तमान समय में कस्बे का बस स्टेंड टीन शेड में संचालित है. दशकों से तैनात बस स्टैंड के इंचार्ज बहादुर सिंह टीन शेड में बैठकर ही यात्रियों को बसों के संचालन के बारे में जानकारी देते रहते हैं. टीन शेड में यात्रियों के लिए सुख सुविधाओं की बात तो छोड़िए साहब यहां खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती.

रोडवेज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार हुआ पत्राचार
खेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा हो चुका है, जिसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसे कब्जा मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार भी किया है. लेकिन मामला कोर्ट में चले जाने के कारण इसमें पेंच फंसा हुआ है. इसके कारण सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है.

जर्जर तहसीलदार आवास में संचालित है कन्या इंटर कॉलेज
सन 1991में सरकार ने तहसीलदार आवास को जर्जर होने पर इसे कंडम घोषित कर दिया था,. तभी से कन्या इंटर कॉलेज को यहां पर स्थानांतरण कर दिया गया. वर्तमान में इस जर्जर आवास में चार कमरे हैं, जो बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं. वरिष्ठ समाज सेवी हरीश त्यागी की मांग पर पूर्व विधायक महेश गोयल ने विद्यालय ने कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण के लिए प्रयास किया.

उनके अथक प्रयासों की बदौलत कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन विद्यालय के नाम शासन ने करा दी, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इसके कारण अभी तक भवन निर्माण नहीं हो पाया. वर्तमान में ढाई सौ से अधिक छात्राएं विद्यालय में पढ़ने आती हैं, जिनके सिर पर हर समय खतरा मंडराता रहता है. आगरा पैदल मार्च करने वालों में हरीश त्यागी के साथ पियूष मित्तल, दीपक उपाध्याय, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार मित्तल शामिल हैं.

पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.