आगराः जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित शंकरलाल के भाई की दांतों से काट कर हाथ से उंगली अलग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
ये है पूरा मामला
दरअसल शंकरलाल खंडेलवाल आवासीय कॉलोनी बनाकर प्लॉटों का विक्रय करते हैं. शंकरलाल अपने घर में बैठे हुए थे. इस दौरान जेठानंद और टीकम घर में गूस आए और प्लॉट की एनओसी मांगने लगे. इस पर शंकरलाल ने एनओसी सोसाइटी के मेंबर को देने की बात कही. इस पर वह भड़क गए. गाली-गलौज के साथ उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
जिससे शंकरलाल के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. चीख पुकार सुनते ही शंकर लाल के दोनों बेटे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव किया. इस दौरान टीकम ने तुषार खंडेलवाल कि दांतों से उंगली काट कर हाथ से अलग कर दी और मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए. इन धाराओं में हुआ मुकदमा 323, 504, 506, 452, 326 धारा में जेठा लाल, और टीकम के खिलाफ थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.