ETV Bharat / state

नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बदला प्रत्याशी - गुड्डू पंडित

सोमवार को महागठबंधन की ओर से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में राजवीर सिंह ने नामांकन किया था. इस बारे में बीएसपी के मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर (आगरा, अलीगढ़) सुनील चित्तौड़ का कहना है कि राजवीर सिंह के दस्तावेजों में कुछ कमी थी. इसलिए नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है.

नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बदला प्रत्याशी.
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 5:43 PM IST

आगरा: बसपा-सपा और रालोद गठबंधन की फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर हर रोज करवट बदली जा रही है. नामांकन के अंतिम दिन चंद घंटों पहले ही बसपा की ओर से प्रत्याशी बदल दिया गया. महागठबंधन में अब प्रत्याशी के तौर पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है.

नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बदला प्रत्याशी.

आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में बसपा के प्रत्याशी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां बसपा प्रमुख मायावती ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का प्रभारी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को बनाया था बाद में सीमा उपाध्याय ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए.

इस पर पार्टी ने फिर नए प्रत्याशी की खोजबीन शुरू की और दिल्ली के मार्बल कारोबारी राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी का प्रत्याशी घोषित किया. इसके चलते राजवीर सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल किया, लेकिन उन्हें बी फॉर्म पार्टी की ओर से नहीं दिया गया. इसके बाद आज फिर नामांकन के अंतिम समय पर बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. अब फतेहपुर सीकरी से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने पहुंचे.

2007 में बुलंदशहर से गुड्डू पंडित विधायक रह चुके हैं. गुड्डू ने तब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजू को हराया था. जातीय समीकरण के आधार पर बसपा के रणनीतिकारों ने भगवान सिंह को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. अब देखना यह है कि जहां बीजेपी की ओर से फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राज बब्बर से किस तरह गुड्डू पंडित का मुकाबला होता है.

आगरा: बसपा-सपा और रालोद गठबंधन की फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर हर रोज करवट बदली जा रही है. नामांकन के अंतिम दिन चंद घंटों पहले ही बसपा की ओर से प्रत्याशी बदल दिया गया. महागठबंधन में अब प्रत्याशी के तौर पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है.

नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बदला प्रत्याशी.

आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में बसपा के प्रत्याशी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां बसपा प्रमुख मायावती ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का प्रभारी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को बनाया था बाद में सीमा उपाध्याय ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए.

इस पर पार्टी ने फिर नए प्रत्याशी की खोजबीन शुरू की और दिल्ली के मार्बल कारोबारी राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी का प्रत्याशी घोषित किया. इसके चलते राजवीर सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल किया, लेकिन उन्हें बी फॉर्म पार्टी की ओर से नहीं दिया गया. इसके बाद आज फिर नामांकन के अंतिम समय पर बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. अब फतेहपुर सीकरी से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने पहुंचे.

2007 में बुलंदशहर से गुड्डू पंडित विधायक रह चुके हैं. गुड्डू ने तब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजू को हराया था. जातीय समीकरण के आधार पर बसपा के रणनीतिकारों ने भगवान सिंह को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. अब देखना यह है कि जहां बीजेपी की ओर से फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राज बब्बर से किस तरह गुड्डू पंडित का मुकाबला होता है.

Intro:आगरा।
बसपा-सपा और रालोद गठबंधन की फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर हर रोज करवट बदली जा रही है। नामांकन के अंतिम दिन चंद घंटों पहले ही बसपा की ओर से प्रत्याशी बदल दिया गया। महागठबंधन में अब प्रत्याशी के तौर पर श्री भगवान शर्मा गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है। गुड्डू पंडित के नामांकन से अब फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में नए सिरे से चुनावी चौरास नजर आ रही है। पहले सोमवार को महागठबंधन की ओर से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में राजवीर सिंह ने अपना नामांकन किया था। इस बारे में बीएसपी के मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर (आगरा, अलीगढ़) सुनील चित्तौड़ का कहना है कि राजवीर सिंह के दस्तावेजों में कुछ कमी थी। इसलिए नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है।


Body:आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में बसपा के प्रत्याशी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का प्रभारी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को बनाया था जो पहले फतेहपुर सीकरी से सांसद रह चुके हैं। लेकिन बाद में सीमा उपाध्याय ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए। इस पर पार्टी ने फिर नए प्रत्याशी की खोजबीन शुरू की और दिल्ली के मार्बल कारोबारी राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी का प्रत्याशी घोषित किया। इसके चलते राजवीर सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल किया, लेकिन उन्हें बी फार्म पार्टी की ओर से नहीं दिया गया।
इसके बाद आज फिर नामांकन के अंतिम समय पर बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया और अब फतेहपुर सीकरी से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व विधायक रह चुके भगवान शर्मा गुड्डू पंडित महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने पहुंचे हैं। 2007 में बुलंदशहर से गुड्डू पंडित विधायक रह चुके हैं। गुड्डू ने तब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजू को हराया था। जातीय समीकरण के आधार पर बसपा के रणनीतिकारों ने भगवान सिंह को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। अब देखना यह है कि जहां बीजेपी की ओर से फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राज बब्बर से किस तरह गुड्डू पंडित का मुकाबला होता है।


Conclusion:इस खबर में बसपा के मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर आगरा अलीगढ़ सुनील चित्तौड़ की बाइट और गुड्डू पंडित के नामांकन के विजुअल हैं। अभी गुड्डू पंडित नामांकन करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में है। इसलिए अभी बात नहीं हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.