आगरा: बसपा-सपा और रालोद गठबंधन की फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर हर रोज करवट बदली जा रही है. नामांकन के अंतिम दिन चंद घंटों पहले ही बसपा की ओर से प्रत्याशी बदल दिया गया. महागठबंधन में अब प्रत्याशी के तौर पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मैदान में उतारा है.
आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में बसपा के प्रत्याशी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां बसपा प्रमुख मायावती ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट का प्रभारी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को बनाया था बाद में सीमा उपाध्याय ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए.
इस पर पार्टी ने फिर नए प्रत्याशी की खोजबीन शुरू की और दिल्ली के मार्बल कारोबारी राजवीर सिंह को फतेहपुर सीकरी का प्रत्याशी घोषित किया. इसके चलते राजवीर सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल किया, लेकिन उन्हें बी फॉर्म पार्टी की ओर से नहीं दिया गया. इसके बाद आज फिर नामांकन के अंतिम समय पर बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. अब फतेहपुर सीकरी से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करने पहुंचे.
2007 में बुलंदशहर से गुड्डू पंडित विधायक रह चुके हैं. गुड्डू ने तब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजू को हराया था. जातीय समीकरण के आधार पर बसपा के रणनीतिकारों ने भगवान सिंह को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. अब देखना यह है कि जहां बीजेपी की ओर से फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राज बब्बर से किस तरह गुड्डू पंडित का मुकाबला होता है.