आगरा: 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' यह कहावत बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 21 सितम्बर को चरितार्थ हुई. एक किशोर ने अपने दो साल के मासूम भाई को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया. गनीमत रही कि लोको पायलट ने हिम्मत दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी, जिससे मासूम की जान बच गई. मासूम के मालगाड़ी के पहिए के बीच फंसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'जो सुना था, उससे भी खूबसूरत और सुंदर है ताज'
लोको पायलट ने मासूम को सकुशल मालगाड़ी के पहिए के बीच से बाहर निकाला और उसकी मां को सौंप दिया. बाद में जब ट्रेन आगरा पहुंची तो उन्होंने इसकी लिखित जानकारी आगरा रेलवे मंडल के अधिकारियों को दी, जिसके बाद डीसीएम ने लोको पायलट की जमकर तारीफ की. वहीं, रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोको पायलट की सूझबूझ की विभाग में खूब सराहना हो रही है. लोको पायलट ने आगरा छावनी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, उत्तर मध्य रेलवे को मामले की लिखित जानकारी दी.