आगरा: जिले में भाजपा सांसद के आह्वान पर राज्यमंत्री, दो सांसद, दो विधायक और मेयर ने एक साथ चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील के साथ चाइनीज उत्पादों की होली जलाई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिले की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जाकर भी हंगामा किया और जगह-जगह चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन भी किया.
मंगलवार को भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद के बाद अब देश भर में चाइना के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है. भारत की जनसंख्या करीब 135 करोड़ है और देश में चाइनीज सामान का प्रयोग भी खूब किया जाता है. इसलिए चाइना की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का खासा योगदान है. इसको लेकर गुरुवार को आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने चाइनीज सामान का बहिष्कार करते हुए अपने निवास पर चाइनीज सामानों की होली जलाई और लोगों को भी चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार के लिए जागरूक किया.
इस दौरान राज्यमंत्री जीएस धर्मेश, मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विधायक राम प्रताप चौहान और आगरा ग्रामीण के सांसद राजकुमार चाहर समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. राज्यमंत्री जीएस धर्मेश का कहना है कि केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने चाइनीज मोबाइल में 4 जी नेटवर्क पर रोक लगाने की बात कही है और यूपी में हम जनता से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील करते हैं.
उन्होंने कहा कि जब चाइना के प्रोडक्ट ही नहीं बिकेंगे तो चाइना भी टूट जाएगा. सांसद एसपी सिंह बघेल का कहना है कि मियां की जूती और मियां की चांद नहीं चलेगी. किसी भी देश को खत्म करना है तो उसको आर्थिक नुकसान पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता से अपील है कि चाइना इस समय हमारा बड़ा शत्रु है और उसे खत्म करने के लिए उसके सामान का बहिष्कार करना होगा.