आगरा: जिले में पिनाहट ब्लॉक के गांव जोधपुरा में मंगलवार देर रात एक महिला के प्रसव के बाद नवजात शिशु को जंगली जानवर बीहड़ में खींच ले गए. घर में शौचालय नहीं होने पर गर्भवती बीहड़ में शौच करने गई थी, जहां प्रसव पीड़ा होने से वह बेहोश हो गई. प्रसव के बाद नवजात को जंगली जानवर खा गए. इस घटना ने जिले में गांव ओडीएफ घोषित करने की पोल खोल दी है. अभी भी देहात में तमाम ऐसे परिवार हैं, जिनके यहां शौचालय नहीं हैं और बहू-बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
मामला मंगलवार देर रात का है. गांव जोधपुरा की निवासी गर्भवती पिंकी ने बताया कि घर में शौचालय नहीं है. इसके कारण वह खुले में शौच के लिए गई थी. बीहड़ में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसका प्रसव हो गया और उसे पता ही नहीं चला. जब दो घंटे बाद परिजन उसे ढूंढते हुए बीहड़ में पहुंचे तो उन्हें पिंकी बेहोश मिली, मगर नवजात गायब था. आशंका है कि बीहड़ में जंगली जानवर नवजात को खींच ले गए और उसे खा गए.
आज भी नहीं बने शौचालय
जोधपुरा निवासी ललित कुमार का कहना है कि गांव के आज भी कई लोगों के यहां शौचालय नहीं बनाए गए हैं. यह गांव ग्राम पंचायत चचिहा का मजरा है. यहां प्रधानी की राजनीति से गांव शौचालय से वंचित है. इस कारण ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि आखिर क्यों गांव में शौचालय नहीं बनवाए गए हैं. आगरा शहर और देहात ओडीएफ घोषित है, मगर पिनाहट ब्लॉक के गांव जोधपुरा की घटना से सरकारी दावों की पोल खुल गई है. घर में शौचालय होता तो न गर्भवती बीहड़ में शौच के लिए जाती और न ही नवजात की जान जाती.