ETV Bharat / state

आगरा: जयराम बाग रोड पर हुआ 10 फीट गरहा गड्ढा, हादसे का डर - आगरा ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित जयराम बाग-अनुपम बाग सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है. इससे पहले भी यहां की सड़कें धंस चुकी हैं. इससे हमेशा हादसे होने का डर भी बना रहता है.

डर के साये में सफर कर रहे लोग.
डर के साये में सफर कर रहे लोग.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 2:01 PM IST

आगरा: जिले के दयालबाग की जयराम बाग-अनुपम बाग की सड़क फिर से धंस गई. इस बार सड़क पर करीब 7 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्डा हो गया है. जयराम बाग में यह दसवां गड्ढा है. इससे पहले भी यहां सड़कें कई बार धंस चुकी हैं, जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन के काम में लापरवाही की वजह से इस समग्र क्षेत्र की सड़कें खोखली हो चुकी हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं संबंधित अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

डर के साये में सफर कर रहे लोग.

सड़क धंसने का सिलसिला है जारी

बता दें कि दयालबाग क्षेत्र में करीब 4-5 महीने में यह दसवीं बार है, जब इस क्षेत्र की सड़क धंसी है. पिछले कई महीनों से लगातार यहां सड़क धसने का सिलसिला जारी है और सड़क धंसने लोगों का चोटिल होना भी आम बात है. इससे पहले भी जयराम बाग की सड़क पर सीवर लीकेज की वजह से गड्ढे हो रखे हैं, जिन्हें विभाग द्वारा अभी तक सही भी नहीं किया है, बल्कि गड्डों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया है. इस सड़क से दो दर्जन से ऊपर कॉलोनियों का रास्ता जाता है और करीब 15 से 20 हजार लोग यहां से रोजाना गुजरते हैं. इस रास्ते के बंद होने की वजह से हजारों राहगीरों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा घुमाव लेना पड़ता है.

पहले हुआ था 120 फीट गहरा गड्डा

दयालबाग में नवंबर महीने में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था. इस दौरान पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी बहने लगा था. इससे सड़क पर करीब 120 फीट चौड़ा और करीब 40 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसको प्रशासन द्वारा कई दिनों बाद सही किया गया था.

etv bharat
सड़क पर बना गड्ढा.

काम में धांधली बरतने से हो रहे गड्ढे

स्थानीय निवासी रामवीर चौधरी का कहना है ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से जो सड़कें बनाई गई हैं, उनमें अव्वल दर्जे की धांधली की गई है. यही वजह है कि जरा सा पानी अंदर जाने पर यह सड़कें धंस जाती हैं और गहरे गड्ढे हो जाते हैं. वहीं कंपनी जो सीवर लाइन डालने का काम कर रही है उसने भी सीवर लाइन डालने में लापरवाही बरती है. जिसकी वजह से रोजाना ही सीवर लाइन लीकेज हो जाती है और लीकेज की वजह से भी सड़क धंस जाती है.

सीवर लाइन लीकेज से सड़कें हुई खोखली

स्थानीय दुकानदार मुकेश का कहना है कि पहले भी इस सड़क पर कई गड्ढे हो चुके हैं, जिन्हें सिर्फ मिट्टी डालकर भर दिया गया है. लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई है. सीवर लाइन लीकेज होने की वजह से सड़कें खोखली हो गई हैं और इसी वजह से रोजाना यहां गड्ढे हो जाते हैं.

हादसे का रहता है डर

राहगीर रचना शर्मा का कहना है कि सड़क सही से न बनाने की वजह से यहां पर गहरा गड्ढा हो गया है. गड्ढे की वजह से यहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हादसे का डर भी लगा रहता है.

जल्द भरा जाएगा गड्ढा

ववाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर शर्मा का कहना है कि सीवर लाइन लीकेज की वजह से सड़क में गड्ढा हो गया है. लीकेज को सही करा कर जल्द ही गड्ढे को भर दिया जाएगा.

आगरा: जिले के दयालबाग की जयराम बाग-अनुपम बाग की सड़क फिर से धंस गई. इस बार सड़क पर करीब 7 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्डा हो गया है. जयराम बाग में यह दसवां गड्ढा है. इससे पहले भी यहां सड़कें कई बार धंस चुकी हैं, जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ कई हादसे भी हो चुके हैं. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन के काम में लापरवाही की वजह से इस समग्र क्षेत्र की सड़कें खोखली हो चुकी हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं संबंधित अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

डर के साये में सफर कर रहे लोग.

सड़क धंसने का सिलसिला है जारी

बता दें कि दयालबाग क्षेत्र में करीब 4-5 महीने में यह दसवीं बार है, जब इस क्षेत्र की सड़क धंसी है. पिछले कई महीनों से लगातार यहां सड़क धसने का सिलसिला जारी है और सड़क धंसने लोगों का चोटिल होना भी आम बात है. इससे पहले भी जयराम बाग की सड़क पर सीवर लीकेज की वजह से गड्ढे हो रखे हैं, जिन्हें विभाग द्वारा अभी तक सही भी नहीं किया है, बल्कि गड्डों में मिट्टी डालकर बंद कर दिया है. इस सड़क से दो दर्जन से ऊपर कॉलोनियों का रास्ता जाता है और करीब 15 से 20 हजार लोग यहां से रोजाना गुजरते हैं. इस रास्ते के बंद होने की वजह से हजारों राहगीरों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा घुमाव लेना पड़ता है.

पहले हुआ था 120 फीट गहरा गड्डा

दयालबाग में नवंबर महीने में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था. इस दौरान पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी बहने लगा था. इससे सड़क पर करीब 120 फीट चौड़ा और करीब 40 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसको प्रशासन द्वारा कई दिनों बाद सही किया गया था.

etv bharat
सड़क पर बना गड्ढा.

काम में धांधली बरतने से हो रहे गड्ढे

स्थानीय निवासी रामवीर चौधरी का कहना है ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से जो सड़कें बनाई गई हैं, उनमें अव्वल दर्जे की धांधली की गई है. यही वजह है कि जरा सा पानी अंदर जाने पर यह सड़कें धंस जाती हैं और गहरे गड्ढे हो जाते हैं. वहीं कंपनी जो सीवर लाइन डालने का काम कर रही है उसने भी सीवर लाइन डालने में लापरवाही बरती है. जिसकी वजह से रोजाना ही सीवर लाइन लीकेज हो जाती है और लीकेज की वजह से भी सड़क धंस जाती है.

सीवर लाइन लीकेज से सड़कें हुई खोखली

स्थानीय दुकानदार मुकेश का कहना है कि पहले भी इस सड़क पर कई गड्ढे हो चुके हैं, जिन्हें सिर्फ मिट्टी डालकर भर दिया गया है. लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई है. सीवर लाइन लीकेज होने की वजह से सड़कें खोखली हो गई हैं और इसी वजह से रोजाना यहां गड्ढे हो जाते हैं.

हादसे का रहता है डर

राहगीर रचना शर्मा का कहना है कि सड़क सही से न बनाने की वजह से यहां पर गहरा गड्ढा हो गया है. गड्ढे की वजह से यहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हादसे का डर भी लगा रहता है.

जल्द भरा जाएगा गड्ढा

ववाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर शर्मा का कहना है कि सीवर लाइन लीकेज की वजह से सड़क में गड्ढा हो गया है. लीकेज को सही करा कर जल्द ही गड्ढे को भर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.