आगरा: ताजनगरी आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में स्थित स्कूलों की छुट्टी होते ही शहर की सड़कों पर जाम लग जाता है. इस समस्या से अब लोगों को निजात मिलने वाली है. एएसपी सौरभ दीक्षित ने इसके लिए अभियान शुरू कर दिया है. एएसपी ने मंगलवार को चालान काटने के साथ सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को भी वहां से हटाने के आदेश दिए.
ये भी पढे़ं- अलीगढ़ : 15 दिसम्बर की घटना को लेकर एएमयू कुलपति पुलिस के खिलाफ कराएंगे FIR
इस दौरान स्कूलों के बाहर कार और बाइक पार्क करने वालों के चालान काटे गए. ओवरलोड और गलत तरह से चलने वाले स्कूली वाहनों को एएसपी द्वारा हिदायत दी गई. सड़क के आस पास लगे ठेले वहां से हटाने की हिदायत दी गई. एएसपी के अनुसार काफी समय से मिल रही शिकायतों के बाद अभियान शुरू किया गया है और यह आगे जारी रहेगा.