आगरा: भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती (agniveer recruitment 2022) के लिए आगरा में सेना रैली (army rally in Agra) हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए आगरा और मथुरा मंडल के जिलों के साथ 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है. अग्निवीर बनने के लिए 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक युवा आगरा दिल्ली हाईवे (Agra Delhi Highway) स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टेडियम (Anand Engineering College Stadium) में जोर आजमाएंगे. आगरा सेना रैली भर्ती में आगरा, मथुरा, अलीगढ़ , एटा, फिरोजाबाद , मैनपुरी , इटावा, जालौन , झांसी, ललितपुर , हाथरस और कासगंज जिले के युवा दमखम दिखाएंगे.
भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी. आगरा की सेना रैली भर्ती में शामिल होने के लिए आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज जिले के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है. सेना की ओर से आगरा सेना रैली भर्ती का जिलेवार रोस्टर जारी किया है. इसके मुताबिक, आगरा के युवाओं की अग्निवीर भर्ती के लिए 5 से 9 अक्तूबर 2022 तक अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके साथ ही अन्य जिलों के लिए भी अलग-अलग तिथियां जारी की हैं.
स्पेशल टास्क फोर्स सहित अन्य विभागों की पैनी नजर
भर्ती स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर बैरिकेडिंग की जाएगी. यातायात की व्यवस्था के साथ भर्ती स्थल पर स्पेशल टास्क फोर्स, मोबाइल पुलिस फोर्स एवं दंगा विरोधी फोर्स तैनात रहेगी. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही सेना रैली में प्रतिदिन प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और जिले का नाम एक दिन पहले अवगत करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बोले युवा- हाथ में बंदूक थमाइके कय देबा बेरोजगार, ई 'अग्निपथ योजना' से कइसे भविष्य बनी बतावा ये सरकार?
अभ्यर्थियों के लिए चलाईं जाएंगी अतिरिक्त बसें
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सेना की रैली भर्ती के लिए अलग-अलग विभाग को जिम्मेदारी दी गई है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो. सेना रैली भर्ती स्थल पर साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश और परिवहन की पूरी व्यवस्था की जाएगी. अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसलिए अलग से बसें चलाई जाएंगी. सेना की मदद के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
ये व्यवस्थाएं रहेंगी
- सेना रैली भर्ती स्थल पर प्रतिदिन दस अस्थायी टॉयलेट, मोबाइल टॉयलेट.
- सेना रैली भर्ती स्थल पर प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था रहेगी.
- सेना रैली भर्ती स्थल पर बाउंड्री के पास प्रकाश व्यवस्था होगी.
- आगरा-दिल्ली हाईवे पर भर्ती स्थल के आसपास प्रकाश व्यवस्था रहेगी.
- ऐसेम्बली ग्राउंड एवं आसपास की सफाई एवं समतलीकरण की व्यवस्था.
इन बातों का रखें ध्यान
- आवेदकों की उम्र 17 वर्ष छह महीने से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
- शारीरिक नापजोख रखने वाले युवा ही भर्ती में शामिल होंगे.
- युवा सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी जरूर लेकर आएं.
- अग्निवीर बनने वाले युवाओं के शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए.
- युवा अपने साथ डोमिसाइल सर्टिफिकेट जरूर लेकर आएं.
- एनसीसी, खेलकूद, जाति-धर्म से जुड़े प्रमाणपत्र भी लेकर आएं.
- गंभीर बीमारी से पीड़ित युवाओं का मेडिकल टेस्ट चयन नहीं होगा.
- कलर ब्लाइंडनेस या देखने-सुनने में असमर्थ का चयन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: अग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात