आगरा: बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन यानि जितना बड़ा नाम, उतना ही विराट व्यक्तित्व. उनके करीब जाकर बेशक यही एहसास होता है. अमिताभ बच्चन साहब और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरा देश परेशान हो गया है. हर तरफ उनकी लंबी उम्र की कामना की जा रही है और उनसे जुड़े किस्से लोगों की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.
2007 में आए थे आगरा
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का आगरा से काफी लगाव रहा है. अभिषेक बच्चन 2005 में बंटी और बबली व 2007 में दिल्ली 6 की शूटिंग के लिए आगरा आये थे. महानायक अमिताभ बच्चन 2007 में अभिषेक की शादी के बाद बहू ऐश्वर्या राय का पहला जन्मदिन मनाने आगरा आये थे. इसके अलावा वे आगरा में एक कंपनी की कांफ्रेंस में शरीक होने भी यहां आए थे.
अमिताभ को अमर सिंह लेकर आए थे आगरा
ईटीवी भारत ने आगरा के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. महेश धाकड़ से उस समय के स्मरणों के बारे में विशेष बातचीत की. डॉ. महेश धाकड़ के अनुसार, 'बिग बी का ताजनगरी आगरा में दो बार आगमन हुआ है. पहली बार वे अपने परिवार की खुशी में शामिल होने यहां आए थे. यह मौका शादी के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के पहले जन्मदिन का था. अभिषेक बच्चन तब यहीं एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अभिषेक के आगरा होने के कारण यहां उन्होंने आकर सपरिवार जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उनके पारिवारिक मित्र और राजनीतिज्ञ अमर सिंह जी अमिताभ बच्चन साहब के पूरे परिवार को लेकर यहां आये थे. उनके आगमन की जानकारी जब हमें मिली तो होटल अमर विलास में पहले से पहुंच गए.'
कैमरामैन के रोल में नजर आए बिग बी
डॉ. महेश धाकड़ बताते हैं, 'अमिताभ बच्चन जब आए तो सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिवार को सुरक्षा घेरे में ले लिया. मुलाकात तो नहीं हो सकी, लेकिन खबर के लिए जरूरी जानकारी जुटा ली थी. अगले दिन अखबारों में खबर छपने के बाद तो होटल के द्वार के बाहर लोगों का हुजूम लग गया था. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो चुकी थी. अमिताभ अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने निकले थे. होटल के गेट पर आए तो हाथ में कैमरा लिए, बार बार कुछ कैमरे में कैद करने की मशक्कत में जुटे हुए थे. ऐसा लग रहा था जैसे मिलेनियम स्टार नहीं बल्कि कोई मशहूर फोटोग्राफर आया है.'
फोटोग्राफी का पूरा किया शौक
डॉ. महेश धाकड़ ने बताया, 'ताजमहल पर अमिताभ बच्चन ने ताज को कैमरे में कैद करके अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरी तसल्ली से पूरा भी किया. ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन परिवार ने होटल में मनाया था. अभिषेक बच्चन से मेरी पहले ही मुलाकात हो चुकी थी, जब वह ताजमहल पर शूटिंग करने पहुंचे थे. ताजमहल प्रभारी कार्यालय में उनसे मुलाकात हुई थी. अमिताभ बच्चन साहब दूसरी बार तब आये थे, जब 'मैक्स लाइफ' इंश्योरेंस कंपनी का प्रोमोशनल कार्यक्रम बीएसएनएल ग्राउंड पर आयोजित हुआ.'
फैन्स की भीड़ रोकने में पुलिस के फूल गए थे हाथ-पैर
महेश धाकड़ बताते हैं, 'जब अमिताभ बच्चन ताजमहल गए थे तो वो यहां का हर पल कैमरे में कैद करने में मशगूल थे और जैसे ही वो बाहर आये तो वहां फैन्स को काफी दूर रोक दिया गया था. फैन्स की हूटिंग सुनकर अमिताभ बच्चन एक कुशल छायाकार की तरह उनको अपने कैमरे में कैद करने लगे थे. उन्होंने जब प्रशंसकों को फ्लाइंग किस दिया तो भीड़ बेकाबू हो गयी थी. पुलिस को प्रशंशकों को रोकने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.'
लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद आगरा में उनके प्रशंसक काफी दु:खी हैं. लॉकडाउन के चलते भले ही लोग मंदिरों और मस्जिदों में दुआ नहीं कर पा रहे हैं पर सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना जरूर कर रहे हैं.