ETV Bharat / state

अम्बेडकर सामुदायिक केंद्रों का उद्देश्य रहा गया अधूरा, जानिए क्यों - आगरा सामुदायिक केंद्र

आगरा जिले में ग्राम पंचायत बसई जगनेर के गांव करहकी में बना अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र अब जर्जर हो रहा है. अम्बेडकर सामुदायिक केंद्रों का निर्माण बसपा सरकार में हुआ था. देख-रख के अभाव और बसपा के बाद दूसरी सरकारों के भी इस ओर ध्यान न देने के कारण इनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा.

अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र हो रहे जर्जर
अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र हो रहे जर्जर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:25 PM IST

आगरा: जिले की ग्राम पंचायत बसई जगनेर के गांव करहकी में बना अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र ग्रामीणों के कोई काम नहीं आ रहा है. तत्कालीन बसपा सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों के लिए इसका निर्माण कराया था, लेकिन ये आज तक किसी के भी काम नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और इसकी दशा को सुधारे, जिससे इसके निर्माण का उद्देश्य पूर्ण हो सके.

कोई सरकार नहीं दे रही ध्यान

यह भी पढ़ें: जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों की पंचायत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

समस्याओं को दूर करना था उद्देश्य

सरकारें गांवों में ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की योजनाओं पर पानी फिर जाता है. बसपा शासन में करीब डेढ़ दशक पूर्व चयनित अम्बेडकर गावों में ग्रामीणों के लिए अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र बने थे. इनके निर्माण का मुख्य उद्देश्य गांव के ग्रामीणों को बैठक, सामाजिक कार्यक्रमों, पटवारी, लेखपाल आदि के लिए एक समुचित स्थान उपलब्ध करवाना था.

तत्कालीन बसपा सरकार ने भी नहीं दिया ध्यान

तत्कालीन बसपा सरकार ने लाखों खर्च करके भवन का निर्माण कराया था. लेकिन, सरकार ने यह नहीं देखा कि जो सामुदायिक केंद्र लाखों खर्च करके उसने बनवाया है, वह ग्रामीणों के उपयोग में आ भी रहा है या नहीं. बसपा सरकार के बाद आईं दूसरी सरकारों ने भी डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र की ओर ध्यान नहीं दिया.

चयनित अम्बेडकर गांवों में बनाए गए थे सामुदायिक केंद्र

बसपा सरकार में चयनित हुए अम्बेडकर गांवों में अम्बेडकर सामुदायिक केद्रों का निर्माण करवाया गया था. इसमें बसई जगनेर पंचायत में चयनित हुए अम्बेडकर ग्राम करहकी में भी सामुदायिक केंद्र बनाया गया था.

इमारत हो रही जर्जर, पंखे हुए चोरी

किसी काम में नहीं आने और देख-रेख के अभाव में सामुदायिक केंद्र की इमारत जर्जर होना शुरू हो गई है. वहीं, भवन में लगी लाइट की फिटिंग उखड़ गई और कमरे में लगे पंखे भी चोरी हो चुके हैं.

आगरा: जिले की ग्राम पंचायत बसई जगनेर के गांव करहकी में बना अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र ग्रामीणों के कोई काम नहीं आ रहा है. तत्कालीन बसपा सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर ग्रामीणों के लिए इसका निर्माण कराया था, लेकिन ये आज तक किसी के भी काम नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दे और इसकी दशा को सुधारे, जिससे इसके निर्माण का उद्देश्य पूर्ण हो सके.

कोई सरकार नहीं दे रही ध्यान

यह भी पढ़ें: जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों की पंचायत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

समस्याओं को दूर करना था उद्देश्य

सरकारें गांवों में ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की योजनाओं पर पानी फिर जाता है. बसपा शासन में करीब डेढ़ दशक पूर्व चयनित अम्बेडकर गावों में ग्रामीणों के लिए अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र बने थे. इनके निर्माण का मुख्य उद्देश्य गांव के ग्रामीणों को बैठक, सामाजिक कार्यक्रमों, पटवारी, लेखपाल आदि के लिए एक समुचित स्थान उपलब्ध करवाना था.

तत्कालीन बसपा सरकार ने भी नहीं दिया ध्यान

तत्कालीन बसपा सरकार ने लाखों खर्च करके भवन का निर्माण कराया था. लेकिन, सरकार ने यह नहीं देखा कि जो सामुदायिक केंद्र लाखों खर्च करके उसने बनवाया है, वह ग्रामीणों के उपयोग में आ भी रहा है या नहीं. बसपा सरकार के बाद आईं दूसरी सरकारों ने भी डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र की ओर ध्यान नहीं दिया.

चयनित अम्बेडकर गांवों में बनाए गए थे सामुदायिक केंद्र

बसपा सरकार में चयनित हुए अम्बेडकर गांवों में अम्बेडकर सामुदायिक केद्रों का निर्माण करवाया गया था. इसमें बसई जगनेर पंचायत में चयनित हुए अम्बेडकर ग्राम करहकी में भी सामुदायिक केंद्र बनाया गया था.

इमारत हो रही जर्जर, पंखे हुए चोरी

किसी काम में नहीं आने और देख-रेख के अभाव में सामुदायिक केंद्र की इमारत जर्जर होना शुरू हो गई है. वहीं, भवन में लगी लाइट की फिटिंग उखड़ गई और कमरे में लगे पंखे भी चोरी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.