आगरा: सदर तहसील अब आईएसओ (अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) प्रमाणित तहसील बन गई है. आईएसओ की टीम ने बुधवार को जिलाधिकारी और एसडीएम को प्रमाण पत्र सौंपा.
आईएसओ की टीम ने लिया जायजा
आगरा के तहसील सदर परिसर में आईएसओ की टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आईएसओ से अधिकृत बीएमआर कंसलटेंट कंपनी के निदेशक आदित्य भार्गव ने लेखपालों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की. आदित्य भार्गव ने बताया कि तहसील के साथ कार्य करने से पुराने से पुराने दस्तावेजों का रख-रखाव सही तरीके से किया जाएगा, ताकि समय पर उन दस्तावेजों को सरल तरीके से खोजा जा सके.
सौंपा प्रमाण पत्र
आईएसओ की टीम ने तहसील सदर पहुंचकर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसडीएम अरुन्मोली को प्रमाण पत्र सौंपा. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि तहसील सदर को आईएसओ का प्रमाण पत्र मिलने से शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता आएगी. साथ ही लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी भी आएगी.
प्रमाण पत्र मिलने से चेहरे पर आई खुशी
113 साल पुरानी तहसील को आईएसओ का प्रमाण पत्र मिलने से अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. अधिकारियों का कहना था कि तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों के लंबित बड़े मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी, जिससे उन्हें फायदा मिलेगा.