आगराः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आगरा प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. प्रवासियों के भोजन पानी और बस मिलने तक रहने के इंतजाम पूरी ताकत से किये जा रहे हैं. वहीं प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में चप्पल भी दिये जा रहे हैं.
चप्पलों के लगाए गए हैं स्टॉल
जूता उद्योग की नगरी आगरा में पांच लाख परिवार इस उद्योग से जुड़े हैं. यहां हर तरह का जूता आसानी से मिल जाता है. आगरा पुलिस ने स्वयंसेवी संस्थाओं और खुद के द्वारा धन की व्यवस्था कर भारी मात्रा में चप्पलें और जूते खरीदकर शहर में ऐसे पॉइंट पर स्टॉल लगाए हैं, जहां प्रवासी रुके हुए हैं या उन्हें वहां से साधन के द्वारा गंतव्य भेजा जाना है.
प्रवासी दे रहे आशीर्वाद
पुलिस के इस सराहनीय पहल से प्रवासी मजदूर तो हाथ जोड़कर आशीर्वाद देते हुए सराहना कर रहे हैं. वहीं पूरे देश में आगरा की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है. सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि प्रवासियों के पैर सुरक्षित रहें, इसलिए वे जहां भी दिख रहे हैं, उन्हें चप्पल-जूता मुहैया कराया जा रहा है.