ETV Bharat / state

घर से गुस्सा होकर निकला किशोर भूला रास्ता, भाई का यूट्यूब चैनल बताने पर मिले अपने - अरमान धौली ऑफिशयल यूट्यूब चैनल

आगरा में घर से नाराज होकर एक किशोर चला गया और वह रास्ता भटक गया. इसके बाद पुलिस ने यूट्यूब चैनल की मदद से किशोर को उसके स्वजनों से मिला दिया.

etv bharat
किशोर
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:24 PM IST

आगरा: दो दिन पहले घर से नाराज होकर निकले किशोर परेशान थे, लेकिन अचानक से यू-ट्यूब चैनल पर एक कमेंट ने इन पंक्तियों को झुठला दिया और एक किशोर को उसके स्वजन से मिला दिया. दो दिन से अपने परिवार से दूर बच्चा जब अपने भाई से मिला तो अपने भाई से लिपट गया. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, 40 घंटे से अपने बच्चे को खोज रहे परिजनों ने राहत भरी सांस ली.

शहबाज(12) पुत्र जमालुद्दीन निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर अपने परिजन के साथ धान काटने की मजदूरी का कार्य करता है. वह मजदूरी करने के लिए परिजनों के साथ कोसी के पास गांव बैठेनी कला गया हुआ था. मजदूरी करते समय भाई अरमान की पत्नी अफसाना ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर किशोर(शहबाज) वहां से निकल गया. किशोर के गायब होने से परिजन भी चिंतित हो गए.

etv bharat
यूट्यूब चैनल

भटकते हुए शमसाबाद पहुंच गया किशोर
सोमवार को शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुलबापुरा गांव में एक 12 बर्ष का किशोर भटकते हुए पहुंच गया. ग्रामीणों ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शहबाज पुत्र जमालुद्दीन उम्र 12 वर्ष निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को थाना ले आई. पहले पुलिस को देख किशोर डरने लगा, लेकिन जब किशोर से पुलिस ने प्यार से बात की तो पूरी कहानी बता दी.

इस तरह खोजा
थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास कुमार और पुलिसकर्मी गौरव राणा को प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि शहबाज का बड़ा भाई अरमान यूट्यूब चैनल चलाता है. पुलिस ने किशोर के द्वारा बताए गए अरमान धौली ऑफिशयल यूट्यूब चैनल को सर्च किया. अंतिम वीडियो दो दिन पहले डाला गया था. यूट्यूब चैनल पर एक मोबाइल नंबर मिला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस पर फोन लगाया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था.

पुलिस एक बार फिर से अन्य माध्यम से खोजने में जुटी. सिपाही ने यूट्यूब की वीडियो पर कमेंट किया 'अरमान भाई अपना नंबर सेंड करो जरुरी बात करनी है. तुम्हारे भाई के बारे में जल्दी रिप्लाई करो'. अरमान ने अपना नंबर कमेंट में लिखा और सिपाही से नंबर मांगा. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई. थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार ने बताया किशोर को उनके स्वजन के सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

पढ़ेंः जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

आगरा: दो दिन पहले घर से नाराज होकर निकले किशोर परेशान थे, लेकिन अचानक से यू-ट्यूब चैनल पर एक कमेंट ने इन पंक्तियों को झुठला दिया और एक किशोर को उसके स्वजन से मिला दिया. दो दिन से अपने परिवार से दूर बच्चा जब अपने भाई से मिला तो अपने भाई से लिपट गया. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, 40 घंटे से अपने बच्चे को खोज रहे परिजनों ने राहत भरी सांस ली.

शहबाज(12) पुत्र जमालुद्दीन निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर अपने परिजन के साथ धान काटने की मजदूरी का कार्य करता है. वह मजदूरी करने के लिए परिजनों के साथ कोसी के पास गांव बैठेनी कला गया हुआ था. मजदूरी करते समय भाई अरमान की पत्नी अफसाना ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर किशोर(शहबाज) वहां से निकल गया. किशोर के गायब होने से परिजन भी चिंतित हो गए.

etv bharat
यूट्यूब चैनल

भटकते हुए शमसाबाद पहुंच गया किशोर
सोमवार को शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव गुलबापुरा गांव में एक 12 बर्ष का किशोर भटकते हुए पहुंच गया. ग्रामीणों ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शहबाज पुत्र जमालुद्दीन उम्र 12 वर्ष निवासी ऊभाका थाना पहाड़ी भरतपुर बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को थाना ले आई. पहले पुलिस को देख किशोर डरने लगा, लेकिन जब किशोर से पुलिस ने प्यार से बात की तो पूरी कहानी बता दी.

इस तरह खोजा
थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास कुमार और पुलिसकर्मी गौरव राणा को प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि शहबाज का बड़ा भाई अरमान यूट्यूब चैनल चलाता है. पुलिस ने किशोर के द्वारा बताए गए अरमान धौली ऑफिशयल यूट्यूब चैनल को सर्च किया. अंतिम वीडियो दो दिन पहले डाला गया था. यूट्यूब चैनल पर एक मोबाइल नंबर मिला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस पर फोन लगाया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था.

पुलिस एक बार फिर से अन्य माध्यम से खोजने में जुटी. सिपाही ने यूट्यूब की वीडियो पर कमेंट किया 'अरमान भाई अपना नंबर सेंड करो जरुरी बात करनी है. तुम्हारे भाई के बारे में जल्दी रिप्लाई करो'. अरमान ने अपना नंबर कमेंट में लिखा और सिपाही से नंबर मांगा. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई. थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार ने बताया किशोर को उनके स्वजन के सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

पढ़ेंः जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.