आगरा: आगरा पुलिस जरूरतमंदों की हर जरूरत को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है. खाना और राशन वितरण कराने का काम भी किया है. पुलिस के इस रूप को देखकर शमसाबाद के लोगों ने गुरुवार देर शाम फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन और पुलिस टीम पर अपने घरों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
निवासी सोनू पंडित ने बताया कि पुलिस एक अभिभावक की भूमिका निभा रही है. पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने के लिए गुरुवार को जगह-जगह लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों की छतों से पुष्प वर्षा की गई है. फ्लैग मार्च के दौरान सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, एसडीएम फतेहाबाद अरुनमोली, थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.
सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया कि शमसाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है.