आगरा: आईजी ए. सतीश गणेश द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने मंगलवार को एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है. युवक एक्सपायर वीजा पर भारत में रह रहा था. दिल्ली, मुम्बई और राजस्थान समेत कई राज्यों में रहकर यह अपना गैंग चलाता था और लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करता था.
जानें पूरा मामला
- आईजी ए. सतीश गणेश ने अपराध को रोकने के लिए एक टीम गठित की है.
- टीम पुराने मामलों की जांच कर रही थी.
- इसी क्रम में पुलिस ने एक नाइजीरियन एंड्रयूज डेनियल उम्र 31 वर्ष को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराकर उसे जेल भेजा है.
आरोपी के खिलाफ 2018 में आगरा के थाना हरीपर्वत में एक व्यक्ति द्वारा विदेशी कंपनी की फ्रेंचाइजी कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड के जरिए 33 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था.
उक्त मामले के अलावा भी कई प्रकरण इसके द्वारा किए गए हैं. अभियुक्त बम्बई, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में रहकर काम कर रहा था. कुछ भारतीय लोग भी इसके साथ शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है. इसके पास से एक्सपायर स्टूडेंट वीजा, तीन लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है.
-ए. सतीश गणेश, आईजी