आगरा : आगरा उत्तर विधानसभा उपचुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को फाइनल हो गई. नाम वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. अब उपचुनाव में 12 सूरमा ही बचे हैं.
उपचुनाव के लिए 19 मई को होगा मतदान
- पहले 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, लेकिन जांच के बाद नौ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. इसको लेकर एक बार विरोध भी हुआ, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति राय ने तर्क संगत जवाब देकर सभी को शांत कर दिया.
- अब आगरा उत्तर विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के पास सिर्फ 17 दिन चुनाव प्रचार के लिए रह गए हैं.
- दस अप्रैल 2019 को आगरा उत्तर विधानसभा के पांच बार के बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का हार्ट अटैक के चलते आकस्मिक निधन हो गया. इस वजह से चुनाव आयोग ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी की.
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक सिर्फ 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए.
- नामांकन की जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति राय ने कमियों के आधार पर नौ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए. गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है.
- ऐसे में अब आगरा उत्तर विधानसभा के उपचुनाव में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं, जिनमें बीजेपी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सूरज शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप बघेल, कांग्रेस के प्रत्याशी रणबीर शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशियों में राशिद अली, रोहित, लक्ष्मी मित्तल, मंजू शर्मा, धर्मेंद्र कुमार और अनिल कुमार कुशवाहा शामिल है.
- इन सभी 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला विधानसभा के चार लाख से ज्यादा मतदाता 19 मई को करेंगे.