आगरा: कोविड-19 महामारी के कारण प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर लौट रहे हैं. इनको भोजन और वाहन उपलब्ध कराने को लेकर जिले में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा पर राहत शिविर चलाया जा रहा है. सोमवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने इस राहत शिविर का दौरा किया. जहां पैदल या अन्य वाहनों में बैठकर आ रहे लोगों को भोजन, पानी, फल, कपड़े सहित दवा आदि की व्यवस्थाएं दी जा रही हैं.
सोमवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा पर बनाए गए राहत शिविर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी लोगों को भोजन वितरित किया. डीएम ने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टोल कर्मचारियों से भी जानकारी हासिल की.
डीएम ने बताया कि आगरा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर प्रवासी लोगों को भेजने के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था है. आगरा से बिहार और अन्य जगहों के लिए दोपहर में भी एक ट्रेन भेजी गई है और आवश्यकता के अनुसार भेजी जाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि लोग परेशान न हों. पैदल, साइकिल, बाइक या वाहनों में बैठकर न जाएं. प्रशासन के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है. उसी के द्वारा अपने गंतव्य के लिए जाएं.
ये भी पढ़ें- आगरा: कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 819