आगराः उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में हर रोज कहीं न कहीं से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. ताजा मामला आगरा से है जहां अपने गांव लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला थाना बाह क्षेत्र के अभय पुरा मार्ग का है. जहां डेरक गांव के पास बाजार से घर गांव लौटते समय बदमाशों ने कांड को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार 55 वर्ष के राजकिशोर गांव बरहा थाना बासौनी के रहने वाले हैं और की रात कस्बा बाह बाजार से अपने बाइक से घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हें गोली मार दी जो उसके पैर में जा लगी. जिससे व्यक्ति राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- आरएलडी नेता के काफिले पर फायरिंग, एक की मौत 4 लोग गंभीर घायल
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया और घायल अवस्था में व्यक्ति को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है. जहां परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति राजकिशोर का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष बाह जसवीर सिंह ने कहा कि व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. तहरीर आते ही कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप